हैमिल्टन (न्यूजीलैंड): पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद भारत के सामने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Women's World Cup) के अगले मैच में आज न्यूजीलैंड (India Women Vs New Zealand Women) के रूप में कठिन चुनौती है। मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला किया है। न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार न्यूजीलैंड की टीम ने 19वें ओवर में 100 का स्कोर पार कर लिया है। अमेलिया केर के साथ एमी सैटरथवेट पिच पर हैं। एमी सैटरथवेट न्यूजीलैंड की महिला टीम के लिए 4500 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। तेज पारी खेलकर डिवाइन आउटन्यूजीलैंड की कप्तान सोफी तेज पारी खेलने के बाद पवेलिनय लौट गईं। पूजा वस्त्राकर की गेंद पर रिचा घोष ने उनका कैच लिया। डिवाइन ने 35 रनों की अपनी पारी में 7 चौके लगाए। 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 54 रन है। तीसरे ही ओवर में पहली सफलताभारतीय टीम को तीसरे ही ओवर में पहली सफलता मिली। अनुभवी बल्लेबाजी सुजी बेट्स 5 रनों की पारी खेलने के बाद रन आउट हो गईं। पूजा वस्त्राकर की डायरेक्ट हिट ने उन्हें पवेलियन भेजा। 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 9 रन। प्लेइंग इलेवनभारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़। न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान) , एमेलिया केर, सूजी बेट्स, ऐमी सैटर्थवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसिस मैके, कैटी मार्टिन, हेली जेनसन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्नाह रोव। इसलिए मुश्किल है भारत की राहहैमिल्टन के सेडोन पार्क की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों की मददगार है। इसमें मिताली राज की टीम के इरादे बेहतर प्रदर्शन के होंगे। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को 4-1 से हार मिली थी। भारत को सोफी डिवाइन की टीम ने हर विभाग में उन्नीस साबित किया जो मुख्य कोच रमेश पवार की चिंता का विषय होगा। 280 रन भी नहीं होंगे आज काफीपाकिस्तान ने खिलाफ भले ही भारत ने 107 रन से एकतरफा जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उतना आसान नहीं है। विश्व कप से ठीक पहले वनडे सीरीज में भारत को इसका अनुमान लग चुका है, जब 270 या 280 रन बनाकर भी वह जीत नहीं सकी थी । टीम को शेफाली वर्मा के खराब फॉर्म से भी नुकसान हुआ है हालांकि सीनियर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का कहना है कि वह जल्दी ही लय में लौटेंगी। वर्मा ने पिछले सात मैचों में महज एक अर्धशतक जमाया और बाकी छह मैचों में नाकाम रही। मिताली और हरमन को लौटना होगा फॉर्म मेंकप्तान मिताली भी पाकिस्तान के खिलाफ चल नहीं सकी और हरमनप्रीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ औपचारिकता के पांचवें मैच में अर्धशतक को छोड़कर लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाने से भारत की परेशानी और बढी है। आखिरी ओवरों में टीम पर दबाव बन जाता है । ऐसे में टीम के पास पावर हिटर्स भी नहीं है । बल्लेबाजी की धुरी स्मृति मंधाना हैं और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी। भारत की सबसे बड़ी ताकत उसके हरफनमौला दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर हैं जो मैच का नतीजा बदल सकती हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें डिवाइन, सूजी बेट्स, एमी सैथरवेट और एमेलिया केर का सामना करना आसान नहीं होगा है। पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में चल रही झूलन को दूसरे छोर से सहयोगी की जरूरत होगी । स्पिनर राणा, दीप्ति और राजेश्वरी गायकवाड़ की भूमिका अहम होगी । टीमें:भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रिचा घोष, तानिया भाटिया, स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह । न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान) , ऐमी सैटर्थवेट, सूजी बेट्स, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, हेली जेनसन, फ्रान जोनास, जेस केर, एमेलिया केर, फ्रांसिस मैके, रोसमेरी मायर, कैटी मार्टिन, जॉर्जिया प्लिमेर, हन्नाह रोव, ली ताहुहू ।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/HMwdYUb
Comments
Post a Comment