India vs Sri Lanka: मैदान में घुसे क्रिकेट प्रशंसक, कोहली के साथ खींची सेल्फी

बेंगलुरु: भारत और श्रीलंका के बीच डे-नाइट टेस्ट ( Day-Night Test) के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के अंतिम लम्हों में सुरक्षा में सेंध लगाकर तीन प्रशंसक मैदान पर घुस आए और उनमें से एक विराट कोहली के साथ सेल्फी खींचने में सफल रहा जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया। यह घटना श्रीलंका की दूसरी पारी के छठे ओवर में हुई जब मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस (Kusal Mendis) उपचार करा रहे थे। स्टार खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका पाकर तीन प्रशंसक खेलने के स्थान पर घुस आए और खिलाड़ियों की तरफ दौड़ने लगे। इनमें से एक कोहली के करीब पहुंचने में सफल रहा जो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। प्रशंसक ने अपना मोबाइल निकाला और इस सीनियर बल्लेबाज से सेल्फी लेने के लिए कहा। प्रशंसक की खुशी का उस समय ठिकाना नहीं रहा जब कोहली सेल्फी के लिए राजी हो गए। सुरक्षाकर्मी इसके बाद खिलाड़ियों की ओर दौड़े और थोड़ी सी मशक्कत के बाद प्रशंसकों को नियंत्रित करने में सफल रहे। मोहाली में पहले टेस्ट के दौरान भी एक प्रशंसक मैदान में घुसने में सफल रहा था। मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 28 रन था। भारत ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 303 रन बनाए थे। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का टारगेट था। भारत ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका की पारी 109 पर सिमट गई थी। जसप्रीत बुमराह ने भारत ने पहली बार पारी में पांच विकेट लिए।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/mgp6lrU

Comments