India vs West Indies 2nd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20, पोलार्ड पूरा कर सकते हैं अनोखा सैकड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को हराया था। दूसरे मैच से पहले डालते हैं आंकड़ों पर एक नजर

कोलकाता का ऐतिहासिक मैदान। भारत और वेस्टइंडीज की दो मजबूत टीमें। रोहित शर्मा की सेना विजय रथ पर सवार और दूसरी ओर कैरेबियाई बदला लेने को तैयार। एक धाकड़, एक होशियार- किसका होगा बेड़ा पार। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। क्रिकेट में नंबर्स बहुत मायने रखते हैं, तो एक नजर डालते हैं, इन्हीं नंबरों पर...


India vs West Indies 2nd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा दूसरा टी20, पोलार्ड पूरा कर सकते हैं अनोखा सैकड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इससे पहले भारत ने वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज को हराया था। दूसरे मैच से पहले डालते हैं आंकड़ों पर एक नजर



पोलार्ड पूरी करेंगे 'सेंचुरी'!
पोलार्ड पूरी करेंगे 'सेंचुरी'!

कायरन पोलार्ड दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। वह लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए मशहूर हैं। वह टी20 इंटरनैशनल में 100 सिक्स पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उनसे पहले क्रिस गेल (124) और इविन लुईस (110) यह कारनामा कर चुके हैं।



रोहित शर्मा सबसे आगे
रोहित शर्मा सबसे आगे

रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनैशनल में 38 छक्के हैं। उन्होंने 16 पारियों में यह कारनामा किया है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।



सूर्यकुमार यादव रहे हैं टीम के लिए लकी
सूर्यकुमार यादव रहे हैं टीम के लिए लकी

सूर्यकुमार यादव ने कुल 12 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें से भारत ने 11 मैच जीते हैं। उन्होंने 11 मैचों की नौ पारियों में 267 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने तीन हाफ सेंचुरियां लगाई हैं। उन जीते हुए मैचों में स्ट्राइक रेट 159.88 का है।



भारत ने जीते हैं अधिक मुकाबले
भारत ने जीते हैं अधिक मुकाबले

आईसीसी रैंकिंग की बात करे तो वेस्टइंडीज जो एक धाकड़ टीम है, इस टी20 फॉर्मेट में सातवें पायदान पर है। वहीं भारतीय टीम नंबर दो पर है। दोनों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो भारत ने 11, वेस्टइंडीज ने छह मैच जीते हैं। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।





from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/SJEpUjo

Comments