IND vs WI: रोहित ने कहा बहुत टैलंटेड है रवि, अब हम निर्भर करता है कि हम भविष्य में उनका कैसे इस्तेमाल करेंगे
कोलकाता: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज ( T20 Series) की शुरुआत भी जीत के साथ की। बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डंस (Eden Gardens) में रोहित शर्मा () की अगुआई वाली टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। भारत के सामने 158 रन का स्कोर था। भारत ने सात गेंद पहले 162 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर (Ravi Bishnoi) की दिल खोलकर तारीफ की। रोहित ने कहा कि यह लेग स्पिनर काफी प्रतिभाशाली है और इसी वजह से उन्होंने उन्हें टीम में लिया है। रोहित ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'बिश्नोई एक बहुत प्रतिभाशाली लड़का (Ravi Bishnoi Talented) है और इसी वजह से हम उसे सीधा टीम में लेकर आए। हम उसमें कुछ अलग देख रहे हैं।' बिश्नोई मुख्य रूप से गुगली गेंदबाजी करते हैं लेकिन उनके पास और भी विविधता है। रोहित ने कहा, 'उनके पास काफी विविधताएं और हुनर हैं। वह किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और यह हमें गेंदबाजी परिवर्तन के लिए बहुत विकल्प देते हैं।' बिश्नोई ने अपने पहले मैच में प्रभावी प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। रोहित ने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने भारत के लिए अपने पहले मैच में प्रदर्शन किया उससे मैं काफी खुश हूं। अब यह हम पर निर्भर करता है कि यहां से हम उसका कैसे इस्तेमाल करते हैं।' भारतीय टीम ने मैच 19वें ओवर में खत्म किया। भारतीय कप्तान ने उम्मीद जताई कि टीम इंडिया को मैच जल्दी खत्म करना चाहिए था। रोहित ने कहा, 'मैच को थोड़ा जल्दी खत्म करना चाहिए था। मैं जीत से खुश हूं, हम इस जीत से काफी विश्वास हासिल कर सकते हैं। वेस्टइंडीज जैसी टीम को इतने कम स्कोर पर रोकना, वाकई गेंदबाजों का एक बेहतरीन प्रदर्शन है। हां, बल्ले से हमारा खेल बहुत अच्छा नहीं था और इससे हम सीख सकते हैं।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/CUGuPyF
Comments
Post a Comment