दबंग दिल्ली ने एक पॉइंट से जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब, अपनी ही गलती से टूटा पटना पाइरेट्स का सपना
बेंगलुरु: दंबग दिल्ली () ने () का 8वां सीजन जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने पटना पाइरेट्स () को 37-36 से हराया। दिल्ली ने पहली बार लीग का खिताब अपने नाम किया है। पिछले सीजन में टीम को फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ हार मिली है। वहीं पटना की टीम चौथी बार फाइनल मुकाबला खेल रही थी। टीम ने इससे पहले तीन बार खिताब जीता था, लेकिन इस बार सिर्फ एक अंक से ट्रॉफी अपने नाम करने से चूक गई। दंबग दिल्ली के लिए विजय ने सबसे ज्यादा 14 पॉइंट स्कोर किए। इसमें 8 टच पॉइंट, 5 बोनस पॉइंट और एक टैकल पॉइंट हासिल हैं। नवीन कुमार () ने मुकाबले में विजय का पूरा साथ दिया और उन्होंने 13 पॉइंट स्कोर किए। पटना के लिए सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक जुटाये लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में रणनीतिक चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा।पटना की टीम ने मैच के 34वें मिनट तब अपने सभी सब्सीट्यूशन खत्म कर दिए। जिससे उसके तीनों शीर्ष रेडर सचिन, गुमान और प्रशांत कुमार को आखिरी के छह मिनट में बेंच पर बैठना पड़ा। मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों में कांटे का मुकाबला था। शुरुआती तीन मिनट के बाद दोनों टीमें तीन-तीन अंक के साथ बराबरी पर थी लेकिन पटना ने दिल्ली की डिफेंस की कमजोरी का फायदा उठाते हुए टीम को ऑल आउट कर 12-9 की बढ़त हासिल कर ली। हाफ टाइम के समय पटना की टीम 17-15 से आगे थी। पूरे मुकाबले के दौरान रेडर्स का दबदबा देखने को मिला। दोनों टीमों ने डिफेंस में सिर्फ 4-4 पॉइंट स्कोर किए। इस बीच नवीन ने इस सीजन में अपने 200 रेड प्वाइंट पूरे किए। वे इस सीजन में 200 रेड पॉइंट तक पहुंचने वाले चौथे रेडर बने। पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 304 रेड पॉइंट बनाए। पटना के मोहम्मदरेजा चियानेहो सीजन के पहले सफल डिफेंडर रहे। उन्होंने लीग में 89 टैकल पॉइंट बनाए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/1vTVgaX
Comments
Post a Comment