बदतमीजी पर उतरे एलेक्जेंडर ज्वेरेव, हार के बाद अंपायर की कुर्सी पर हमला, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: किसी भी स्पोर्ट्स पर्सन से आप अनुशासन की उम्मीद रखते हैं, लेकिन कई बार मैदान पर खिलाड़ी अपना आपा खो बैठते हैं। ऐसा ही कुछ जर्मनी के टेनिस स्टार एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) के साथ हुआ। एक टूर्नामेंट में वह अंपायर से इस कदर बदतमीजी करने लगे कि आयोजकों ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। क्या है पूरा मामला?दरअसल, मैक्सिको में एटीपी 500 अकापुल्को टूर्नामेंट जारी है, जिसके डबल्स मैच में ज्वेरेव और उनके ब्राजीलियन जोड़ीदार मार्सेलो मेलो को ब्रिटिश-फिन जोड़ी से 6-2, 4-6 (10-6) से हार मिली। मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने की बजाय ज्वेरेव ने अपने रैकेट से अंपायर की कुर्सी पर बार-बार हमला किया। अंपायर पर निकाला गुस्सा ज्वेरेव ने तीन बार अंपायर की चेयर पर प्रहार किया, कुछ देर के लिए बैठे, फिर उठे और अंपायर पर चिल्लाए कि तुमने पूरा मैच खराब कर दिया। अंपायर इसके बाद जब चेयर से उतरने लगे तो ज्वेरेव ने एक बार फिर प्रहार किया। चोट लगने के डर से अंपायर को इस दौरान एक बार पीछे भी हटना पड़ा। इससे कुछ मिनट पहले ‘इन’ माने गए एक शॉट के विरोध में चिल्लाने और अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए ज्वेरेव पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे थे। इस अंक को गंवाने से विरोधी टीम को मैच प्वाइंट मिला और ग्लासपूल ने ऐस के साथ अपनी जोड़ी को जीत दिला दी। एटीपी ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘मंगलवार रात युगल मुकाबले के खत्म होने के बाद खेल भावना के विपरीत आचरण के कारण एलेक्सांद्रा ज्वेरेव को अकापुल्को में टूर्नामेंट से हटा दिया गया है।’ दर्शकों की हूटिंग के बाद ज्वेरेव ने अपना टूटा हुआ रैकेट पहली पंक्ति में बैठे एक बच्चे को दे दिया। इससे पहले डेनियल मेदवेदेव ने बेनोइट पायर को 6-3, 6-4 से हराकर दूसरे दौर प्रवेश करने के साथ नंबर एक रैंकिंग हासिल करने की अपनी कवायद जारी रखी। यह 26 वर्षीय रूसी खिलाड़ी यदि यहां खिताब जीतने में सफल रहता है तो वह नोवाक जोकोविच को हटाकर शीर्ष पर काबिज हो जाएगा


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/GXmfWQw

Comments