वो 18 गेंदें, जिसने पलट दिया पासा, पावर हिटर हुए फ्लॉप, भुवनेश्वर-हर्षल पटेल छाए

कोलकाता: भारत ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज () को 8 रन से हराया। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और (Harshal Patel) रहे। दोनों ने अंतिम ओवरों में एक बार भी जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पहले वनडे सीरीज को भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट (Turning Point) वेस्टइंडीज की पारी के अंतिम तीन ओवर रहे। मेहमान टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 37 रनों की जरूरत थी। पिच पर निकोलस पूरन (56) और रोवमैन पॉवेल (49) थे। यहां से कैरेबियन टीम की जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के इरादे कुछ और ही थे। हर्षल ने 18वें ओवर में 8 रन दिए। उन्होंने पहली 5 गेंद पर कोई बाउंड्री नहीं दी। अब वेस्टइंडीज को 12 गेंद पर 29 रन चाहिए थे। 19वें ओवर में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने न सिर्फ 4 रन दिए, इसके साथ ही उन्होंने निकोलस पूरन का विकेट भी लिया। पूरन के आउट होने के बाद कायरन पोलार्ड पिच पर आए। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को 25 रनों की जरूरत थी। पहले दो गेंद पर हर्षल ने दो विकेट लिए। अब 4 गेंद पर 23 रन चाहिए थे। पॉवेल ने लगातार दो गेंद पर दो छक्के जड़े। इसके बाद लगा कि वे कैरेबियन टीम को जीत दिला देंगे, लेकिन अंतिम दो गेंद पर हर्षल ने सिर्फ दो रन दिए। इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए। विराट कोहली ने 52 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी 52 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम 3 विकेट पर 178 रन ही बना पाई। पॉवेल 36 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/SNLna1C

Comments