Virat Kohli: रवि शास्त्री बोले- कुछ वक्त का ब्रेक लें विराट कोहली, बहुत फायदा होगा

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कहना है कि ( Should Take a Break) को क्रिकेट के कुछ महीने का ब्रेक लेना चाहिए। उनका मानना है कि इससे विराट कोहली को बहुत फायदा होगा। शास्त्री ने कहा कि विराट एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहना चाहते हैं और वह अभी पांच साल क्रिकेट खेल सकते हैं। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिली 1-2 की हार के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले उनके और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच संवाद की कमी साफ देखी गई। इसके चलते विराट अपने खेल से इतर भी काफी चर्चा में रहे। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद कई लोग काफी हैरान हुए थे। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो विराट भारत के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में खेले गए 68 टेस्ट मैचों में से भारत ने 40 में जीत हासिल की। कोहली ने बीते साल सितंबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी। कोहली ने तब साफ किया था कि वह वनडे और टेस्ट की कप्तानी करना जारी रखना चाहते हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के जल्द बाहर होने के बाद कोहली को वनडे फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया गया। कोहली करीब पांच साल बाद बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने दो हाफ सेंचुरियां लगाईं। हालांकि मैदान पर कोहली की आक्रामकता नदारद दिखी। शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर शास्त्री ने कहा कि कोहली को क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेना चाहिए। यह उन्हें रिचार्ज होने में मदद करेगा। उनका मानना है कि इससे वह बल्ले से अपनी बेस्ट फॉर्म दोबारा हासिल कर पाएंगे। शास्त्री ने कहा, 'दबाव बनना शुरू हो गया था। लोग मौके तलाश रहे थे। कोई भी इनसान परफेक्ट नहीं है। मैंने कई महान खिलाड़ियों को बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ते हुए देखा है। गावस्कर, तेंदुलकर और एमएस ने ऐसा किया है, उन्होंने 94 टेस्ट मैच खेले। वह आराम से 10 या 15 और खेल सकते थे लेकिन उन्होंने छोड़ने का फैसला किया।' शास्त्री ने कहा, 'उन्हें अहसास हुआ कि वह 33 साल के हैं, उनके पास पांच साल का क्रिकेट बाकी है। अगर वह शांत रहे, बल्लेबाजी पर फोकस करें, एक वक्त पर एक मैच पर फोकस करें, शायद खेल से थोड़े वक्त के लिए ब्रेक लें, तो मुझे लगता है कि अगर वह दो-तीन महीने खेल से दूर रहें, अगर वह एक सीरीज से ब्रेक ले लें, तो उससे उन्हें बहुत फायदा होगा।' उन्होंने आगे कहा, 'वह वापसी करके अगले तीन-चार साल राजा की तरह खेल सकते हैं, बेशक, दमदार राजा की तरह, जहां उनकी मानसिकता स्पष्ट हो और जानते हों कि उनकी भूमिका क्या है और एक टीम प्लेयर की तरह खेलें। मैं विराट कोहली को अब यही करते देखना चाहता हूं। आएं, एक टीम प्लेयर की तरह खेलें और भारत के लिए मैच जीतें। वह इसी विरासत को छोड़कर जाएंगे।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3u8bkA1

Comments