मेलबर्न: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी () ने मंगलवार को कहा है कि डब्ल्यूटीए टेनिस 2022 सीजन के अंत में संन्यास लेने की घोषणा करने पर उन्हें पछतावा हो रहा है। सानिया ने पिछले बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला युगल के पहले दौर में हार के बाद अपनी संन्यास की योजना की घोषणा दी थी और ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनका अभियान मंगलवार को मिश्रित युगल क्वॉर्टर फाइनल में समाप्त हो गया, क्योंकि उनकी जोड़ी एक घंटे और मिनट 30 तक चले मैच में ऑस्ट्रेलियाई जेमी फोरलिस और जेसन कुबलर से 4-6, 6-7 से हार गईं। सानिया ने कहा कि टेनिस के प्रति उनका दृष्टिकोण विशेष रूप से केवल इसलिए नहीं बदला था, क्योंकि वह अपना पिछला सीजन खेल रही थीं और वह अभी भी कोर्ट पर अपना सौ प्रतिशत देने के लिए तैयार थीं। सानिया ने कहा, ‘मैंने बहुत जल्द खेल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी, जिसे लेकर मुझे पछतावा हो रहा है, क्योंकि अभी मुझसे यही पूछा जा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं मैच जीतने के लिए टेनिस खेल रही हूं और जब तक मैं खेलूंगी हर मैच को जीतने की कोशिश करती रहूंगी। संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रही हूं। मुझे टेनिस में जीत मिले या हार, अच्छा लगता है।’
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33NCiC5
Comments
Post a Comment