जय श्रीराम... साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का जयघोष, भारत को हराते ही टीम में भरा जोश

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीकी दौरे () पर भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी। टेस्ट सीरीज गंवाई फिर वनडे श्रृंखला भी हार गए। वही तीसरे और आखिरी एकदिवसीय में रोमांचक जीत के बाद साउथ अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं। प्रोटिज टीम इस वक्त जश्न में डूबी है। इसी बीच साउथ अफ्रीका के एक प्लेयर ने सोशल मीडिया पर इस शाही जीत के बाद भगवान श्रीराम को याद किया है। दरअसल, साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें की है। मैदान पर जीत के जश्न वाली इन फोटोज के कैप्शन में महाराज लिखते हैं, 'यह कितनी अच्छी सीरीज रही है। टीम पर इससे ज्यादा गर्व की बात हो ही नहीं सकती। हमें अगले टास्क के लिए रिचार्ज करने और तैयारी करने का समय मिल गया है। जय श्री राम' अनुभवहीन टीम ने किया कमाल साउथ अफ्रीकी टीम इस वक्त बदलाव के दौर से गुजर रही है। एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसिस और डेल स्टेन जैसे दिग्गजों के जाने के बाद नए खिलाड़ियों की आमद हुई है। अनुभवहीन स्क्वॉड के सामने भारत को ही फेवरेट बताया जा रहा था, लेकिन कप्तान तेंबा बावुमा की अगुवाई में साउथ अफ्रीकी लड़ाकों ने कमाल कर दिया। केशव महाराज को नहीं खेल पाए कोहली खुद केशव महाराज के लिए वनडे सीरीज जबरदस्त रही। तीन मुकाबलों में भले ही उनके हाथ तीन ही सफलता लगी हो, लेकिन दो बार भारतीय कप्तान विराट कोहली का शिकार किया। पार्ल में खेले गए दूसरे वनडे में महाराज दुनिया के ऐसे पहले स्पिनर बने थे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली बार विराट कोहली को डक पर आउट किया हो। तीसरे मैच में भी अर्धशतक जमा चुके कोहली को निपटाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। यूपी से अफ्रीका जा बसे थे केशव महाराज के पूर्वज 7 फरवरी 1990 को डरबन में जन्में केशव महाराज लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। केशव महाराज के पिता आत्मानंद भी क्रिकेटर थे, जो साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते थे। दादा भी क्रिकेटर थे। बतौर पेसर अपने करियर की शुरुआत करने वाले केशव महाराज के पूर्वज किसी जमाने में भारत में ही रहा करते थे, जो 1874 में उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से मजदूरी करने दक्षिण अफ्रीका लाए गए थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/342rBLF

Comments