वनडे में 5वीं बार क्लीन स्वीप को मजबूर भारत, केएल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

केपटाउन: न्यूलैंड्स में रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी और रोमांचक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रनों हरा दिया। इसके साथ ही उसने वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया। दक्षिण अफ्रीका के 288 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 49.2 ओवरों में 283 रनों पर सिमट गई। यह 5वां मौका था जब भारत को 3 या उससे अधिक मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने को मजबूर होना पड़ा। दूसरी ओर, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल के नाम शुरुआती 3 मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान बनने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। आइए जानते हैं मैच में बने अन्य रिकॉर्ड के बारे में... वनडे मुकाबले में सबसे अधिक रन, जिसमें गिरे सभी 20 विकेट
  • 642 रन: अफगानिस्तान (338) vs आयरलैंड (304), ग्रेटर नोएडा 2017
  • 573 रन: ऑस्ट्रेलिया (307) vs पाकिस्तान (266), टॉन्टन 2019
  • 570 रन: भारत (315) vs ऑस्ट्रेलिया (255), बेंगलुरु 2001
  • 570 रन: साउथ अफ्रीका (287) vs भारत (283), केपटाउन 2022
वनडे सीरीज में 5वीं बार क्लीन स्वीप को मजबूर भारत (3+ वनडे)
  • 0-5 vs वेस्टइंडीज, 1983
  • 0-5 vs वेस्टइंडीज, 1989
  • 0-3 vs श्रीलंका, 1997
  • 0-3 vs न्यूजीलैंड, 2020
  • 0-3 vs साउथ अफ्रीका, 2022
भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की सबसे कम रनों से जीत (वनडे)
  • 4 रन: केपटाउन 2022
  • 5 रन: कानपुर, 2015
  • 10 रन: नागपुर, 2000


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33GWSE0

Comments