नई दिल्ली: भारतीय टीम का वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ होम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऐलान कर दिया गया। इन दोनों टीमों में कभी मैच विनर ऑलराउंडर रहे (Hardik Pandya) को एक फिर शामिल नहीं गया। माना जा रहा है कि वह सिलेक्टर्स को अपनी फिटनेस का विश्वास दिलाने में असफल रहे हैं। उन्हें टीम इंडिया में अगर वापसी करनी है तो पहले कॉम्पिटिटिव टूर्नामेंट में बॉलिंग करनी होगी और खुद को साबित करना होगा। देखा जाए तो हार्दिक की टीम में वापसी उतनी सीधी भी नहीं है, जितना कहने में लग रही है। दरअसल, हार्दिक पंड्या एक ओर जहां फिटनेस से जूझ रहे हैं वहीं अन्य कई खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करते हुए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की पोजिशन के लिए दावा ठोका है। इनमें (Shardul Thakur) और (Deepak Chahar) का नाम सबसे आगे है। वेंकटेश अय्यर भी लाइन में लगे हुए हैं। फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टीमों में शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को जगह मिली है। इन दोनों ने बल्ले से साउथ अफ्रीका में खुद को साबित किया था या यूं कह लें कि टीम इंडिया की इज्जत बचाई थी तो गलत नहीं होगा। वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में शार्दुल ने नाबाद 50 और नाबाद 40 रन की पारियां खेली थीं, जबकि आखिरी वनडे खेलने वाले दीपक ने दो विकेट झटकने के अलावा 54 रन की पारी भी खेली थी। दूसरी ओर, टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पंड्या को इस विश्वास के साथ टीम में चुना गया था कि वह बॉलिंग करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह न केवल बॉल, बल्कि बल्ले से भी कमाल करने में असफल रहे थे। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और फिर न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया। बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। वह पूरी तरह फिट हैं। टीम इस प्रकार हैं... वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3r2Uhx6
Comments
Post a Comment