बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, पूर्व कप्तान का हुआ निधन

लंदन इंग्लैंड के (Ray Illingworth) का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। इलिंगवर्थ 1970 -71 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान थे। उनका कैंसर का इलाज चल रहा था। यॉर्कशर काउंटी ने उनके निधन की जानकारी दी जिसके लिए वह खेला करते थे। यॉर्कशर ने ट्वीट किया , 'रे के परिवार और यॉर्कशर परिवार के प्रति हमारी सहानुभूति।' इलिंगवर्थ ने 1958 से 1973 के बीच इंग्लैंड के लिए 61 टेस्ट खेलकर 1836 रन बनाए और 122 विकेट लिए। उन्होंने 31 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी करके 12 जीते। आठ जून 1932 को जन्मे इलिंगवर्थ ने क्रिकेट करियर की शुरुआत स्थानीय क्लब फार्सले से किया था। उन्होंने यॉर्कशर काउंटी के लिए 1951 में डेब्यू किया। काउंटी के लिए खेलते हुए उन्होंने डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। तेज गेंदबाजी से करियर की शुरुआत करने वाले इलिंगविर्थ बाद में ऑफ स्पिनर बन गए। वह बतौर ऑलराउंडर खेलते थे। इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज (AUS v ENG Ashes) सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमें 26 दिसंबर से तीसरे टेस्ट मैच में आमने सामने होंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर 2-0 से आगे है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3prHrI7

Comments