ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, बॉक्सिंग डे टेस्ट, पहला दिन- लाइव स्कोर और अपडेट

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में एशेज सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में काफी मुश्किल में है। सीरीज के पहले दो मैच वह हार चुकी है और अगर उसे सीरीज में बने रहना है तो उसके लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इंग्लैंड को बॉक्सिंग डे टेस्ट में नॉक-आउट पंच देने की होगी। इंग्लैंड को पहला झटका इंग्लैंड को पारी के दूसरे ही ओवर में हसीब हमीद के रूप में पहला झटका लगा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। कप्तान पैट कमिंस ने अपने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहली कामयाबी दिलाई। कमिंस की गेंद पर सीम पर टप्पा खाने के बाद उछली। गेंद का ऐंगल बल्लेबाज की ओर था और फिर यह टप्पा खाकर बाहर निकली। बल्लेबाज हसीब हमीद इसे समझ नहीं पाए और आखिर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने आसान कैच किया। यह कमिंस के टेस्ट क्रिकेट का 100वां विकेट था। ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) मार्कस हारिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस. मिशेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड (डेब्यू), नाथन लायन इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) हसीब हमीद, जैक क्राउली, डाविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, ओली रॉबिनसन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3yZC7yF

Comments