देखिए प्राइवेट पार्ट पर गेंद लगने के बावजूद रूट ने कैसे दिखाया जज्बा, हंसने को मजबूर पोंटिंग

नई दिल्ली एडीलेड टेस्ट मैच में मेहमान इंग्लैंड () की टीम हार की कगार पर है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम को 468 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया है। जो रूट की अगुआई वाली इंग्लिश टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड ने चौथे दिन स्टंप्स से ऐन पहले कप्तान रूट (Joe Root) का विकेट भी गंवा दिया, जिससे उसकी पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में बने रहने की रही सही कसर भी खत्म हो गई। पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 386 रन की जरूरत है जबकि ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट की दरकार है। रूट के लिए चौथा दिन बेहद खराब रहा। रविवार को खेल शुरू होने से पहले रूट थ्रो डाउन के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह पहले सेशन में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। हालांकि बाद में स्कैन के बाद वह मैदान पर लौटे। रूट के लिए मुश्किलें उस समय बढ़ गईं जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे और पेसर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की एक गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। दरअसल यह वाकया इंग्लैंड की पारी के 41वें ओवर का है जब स्टार्क की गेंद पर स्टार्क को लगी। इसके बाद स्टार्क दर्द से कराहते हुए जमीन पर लेट गए। उन्होंने उठने के भरसक प्रयास किए लेकिन वह कुछ देर तक जमीन पर लेटे रहे। यह देख गेंदबाज भी हैरान रह गया। उस सयम रूट 20 रन और बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर खेल रहे थे। बाद में फीजियो की मदद से रूट दोबारा खड़े हो गए। हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। चोट के बाद रूट को अटपटे ढ़ंग से रन के लिए दौड़ते हुए देखा गया। जब रूट अलग तरीके से दौड़ रहे थे उस समय कॉमेंट्री बॉक्स में बैठै दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) सहित उनके साथी कॉमेंटटर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। रूट और पॉटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 473 रन बनाकर घोषित की थी। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर ढेर हो गई थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3e63ehN

Comments