एडीलेड मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में बड़ी जीत की ओर अग्रसर है। जो रूट की अगुआई वाली मेहमान इंग्लैंड की टीम 468 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन पर अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए हैं। कंगारू गेंदबाज मेहमान बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी हैं। आज पांचवें और आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया डे नाइट टेस्ट मैच को जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना सकता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन पर घोषित की थी। इंग्लैंड के लिए 468 रनों का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जल्द ही विरोधी टीम को पहला झटका दिया। पेसर झाए रिचर्डसन की गेंद पर हसीब हमीद बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद, रोरी बर्न्स और डेविड मलान टी ब्रेक तक क्रीज पर मौजूद रहे और 40 मिनट के अंतराल के बाद नाथन लियोन ने स्मिथ के हाथों मलान को कैच छोड़ करा दिया। लेकिन अगले ओवर में, माइकल नेसर की गेंद पर मलान एलबीडब्ल्यू हो गए। इस तरह इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट महज 44 रन पर गंवा दिया। इसके बाद बर्न्स भी ज्यादा देर के लिए क्रीज पर टिक नहीं सके और रिचर्डसन की एक गेंद पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर चार और पांच पर आए कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने खेल खत्म होने तक कड़ा संघर्ष किया, लेकिन चौथे दिन के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क ने इंग्लैंड को झटका दे दिया, क्योंकि स्टार्क ने रूट को एलेक्स कैरी के हाथों कैच करवाकर पवेलियन भेज दिया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/329q5H3
Comments
Post a Comment