सेंचुरियन साउथ अफ्रीकी दौरे पर खेले जा रहे पहले टेस्ट में तीन दिन के खेल के बाद भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। मेजबानों को 197 रन पर समेटने में मोहम्मद शमी का बड़ा रोल रहा। शमी ने न सिर्फ पांच विकेट झटके बल्कि टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे किए। दिन का खेल खत्म होने के बाद अपनी इस सफलता का श्रेय पिताजी को दे दिया। 30 किमी साइकिल चलाने का किस्सा मोहम्मद शमी ने बताया कि कैसे पिता ने वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाई। शमी ने कहा कि वह अपने पिता के सपोर्ट के बिना इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते। यूपी के अमरोहा के रहने वाले शमी जिस क्षेत्र से आते हैं, वहां से टीम इंडिया तक का सफर तय करना इतना आसान नहीं था। 2017 में दुनिया छोड़ चुके शमी की माने तो अब्बू रोजाना 30 किमी साइकिल पर कोचिंग कैंप तक ले जाते थे। विकेटों का 'दोहरा शतक' करियर में यह छठी बार है जब उन्होंने एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। साथ ही साउथ अफ्रीका में एक से ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट निकालने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी ने अपने 55वें टेस्ट में 200 टेस्ट विकेट का आंकड़ा छुआ। इस मामले में वह तीसरे सबसे तेज भारतीय बोलर हैं। कपिल देव ने 50 और जवागल श्रीनाथ ने 54 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था। दो झटकों से तोड़ी कमरभारत की ओर से मेजबान का पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने पारी की पांचवीं गेंद पर ही कप्तान डीन एल्गर (1) को आउट करके दिया। फिर शमी ने लंच के बाद तीसरी गेंद पर कीगन पीटरसन (15) को बोल्ड मारा। उनकी लगभग हाफ वॉली पर की गई गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गई। इसके बाद उन्होंने एडेन मार्कराम (13) के ऑफ स्टंप से गिल्लियां बिखेरीं। इन दो लगातार झटकों मेजबान टीम की कमर टूट गई और वे पूरी तरह से बैकफुट पर आ गए। दूसरा सेशन खत्म होने से पहले मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी एक-एक विकेट निकाल लिए।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3evMjFA
Comments
Post a Comment