दक्षिण अफ्रीकी पूर्व पेसर ने कोहली के 2018 वाले बयान को किया याद, जिसने टीम इंडिया में फूंकी नई जान

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई उपलब्धियां हासिल की है। भारतीय टीम ने देश के अलावा विदेश में भी पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता पाई। अब टीम इंडिया की नजर दक्षिण अफ्रीका (India Tour Of South Africa) में इतिहास रचने पर लगी हुई है। भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां उसे 26 जनवरी से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस बहु प्रतिक्षित टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के (Allan Donald) ने विराट कोहली के उस बयान को याद किया है जो उन्होंने 2018 में दिया था। डोनाल्ड ने कहा कि विराट के उस बयान ने टीम इंडिया में नई जान फूंकी और उसके बाद से भारतीय टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त बदलाव आ डोनाल्ड ने विराट के उस बयान को याद करते हुए क्रिकेट डॉट कॉम डॉट जेडए से कहा, ' उन्होंने (विराट कोहली) कुछ साल पहले कहा था कि आप घर से बाहर अगर नहीं जीतते हैं तो आपको कभी एक महान टीम के रूप में याद नहीं किया जाएगा। उनका ये बयान कुछ ऐसा था जो वाकई इस टीम के लिए काम कर गया। उन्होंने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक भी पहुंचे। अब एक उच्च क्वालिटी वाली भारतीय टीम को मैं यहां देख रहा हूं।' भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार 2 बार उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज में हराया वहीं इंग्लैंड में भी टेस्ट सीरीज उसकी स्थिति अच्छी थी। टीम इंडिया उस सीरीज में 2-1 से आगे थी। दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया ने कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। कोहली एंड कंपनी अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने की मिथक तोड़ना चाहती है। डोनाल्ड ने कहा कि दोनों टीमों के बीच आगामी टेस्ट सीरीज में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। इस पूर्व दक्षिण अफ्रीकी पेसर ने कहा कि भारतीय बोलिंग अटैक के सामने उनके बल्लेबाजों की परीक्षा होने वाली है। बकौल डोनाल्ड, ' दोनों टीमों में शानदार खिलाड़ी हैं। दोनों के पास मजबूत बोलिंग लाइन अप हैं। ऐसे में दोनों टीमों की बैटिंग की अग्नि परीक्षा होने वाली है। हमने पिछले कुछ सीजन में अपने मुख्य खिलाड़ियों को खोया है। यह बात की किसी से छुपी नहीं है कि हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें भारतीय बोलिंग के सामने कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mvAF1T

Comments