IPL Retention: नए टीम का कप्तान कौन से लेकर खिलाड़ियों के रिटेंशन तक, यहां जानें सबकुछ

नई दिल्लीआईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्‍शन को देखते हुए सभी मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी को आज शाम तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बताना है कि वो किन चार क्रिकेटर्स को रिटेन करने जा रही हैं। रिटेन होने वाले खिलाड़ियों के नाम फाइनल होने के बाद दो नई फ्रेंचाइजियों लखनऊ और अहमदाबाद को एक से 25 दिसंबर के बीच तीन खिलाड़ियों को चुनने का मौका मिलेगा जिसके बाद जनवरी में नीलामी होगी। राहुल हो सकते हैं लखनऊ के कप्तान क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल नई फ्रैंचाइजी की तलाश में हैं। ऐसे में लखनऊ की टीम उन्हें बतौर कप्तान अपने साथ जोड़ सकती है। पंड्या ब्रदर्स यानी हार्दिक और क्रुणाल को मुंबई द्वारा रिटेन करने की उम्मीद कम ही है, ऐसे में दोनों से अहमदाबाद की फ्रैंचाइजी संपर्क कर सकती है। श्रेयस अय्यर नई टीम में जाना चाहते हैं इसलिए उनका नाम भी ऑक्शन पूल में आना तय है। शिखर धवन को भी दिल्ली ने रिटेन नहीं किया है, ऐसे में ऑक्शन पर गब्बर भी मालामाल हो सकते हैं। किस टीम में कौन से नाम हो सकते हैं पक्के दिल्ली कैपिटल्स: कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी साव, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्त्जे (साउथ अफ्रीका) मुंबई इंडियंस: कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) चेन्नई सुपरकिंग्स: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जाडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और मोईन अली (इंग्लैंड) केकेआर: वरूण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) सनराइजर्स हैदराबाद: सिर्फ केन विलियमसन का ही रिटेन होना तय है। पंजाब किंग्स: टीम मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन और जोस बटलर को रिटेन किया जा सकता है। खिलाड़ी रिटेन करने के नियम
  • हर फ्रैंचाइजी के पास अधिकतम 4 प्लेयर्स को रिटेन करने का विकल्प
  • अधिकतम 3 भारतीय और अधिकतम 2 विदेशी ही रिटेन हो सकते हैं
  • या फिर दो देसी और दो विदेशी रिटेन किए जा सकते हैं
  • दो नई टीमें पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं
  • IPL 2022 ऑक्शन में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा
  • नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स हो सकता है, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था
सैलरी कैप का क्या गणित है?जैसा कि आप ऊपर पढ़ ही चुके हैं कि 10 टीमों का 90 करोड़ का पर्स मिला है। यदि कोई टीम चारों खिलाड़ी रिटेन करती है तो फंड से 42 करोड़ रुपये कट जाएंगे। तीन रिटेंशन पर 33 करोड़ रुपये कटेंगे। दो खिलाड़ियों को बरकरार करने पर 24 तो एक प्लेयर को बरकरार रखने पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3xzff8B

Comments