खुलासा: अश्विन क्यों और कैसे बैट्समैन से बने स्पिनर, भज्जी के किस स्पेल ने बदली जिंदगी

कानपुरन्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहले वसीम अकरम और फिर हरभजन सिंह के टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले रविचंद्रन अश्विन ने टर्बनेटर को अपना हीरो बातया है। उन्होंने कहा कि वह 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मशहूर स्पेल से प्रेरित थे। उन्हें देखकर ही स्पिन बोलिंग करने का फैसला किया था और आज देखिए मैं यहां हूं। बता दें कि अश्विन सोमवार को हरभजन सिंह को पछाड़कर भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में यह कमाल किया। इस लिस्ट में महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं जिनके नाम 619 टेस्ट विकेट हैं। भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने 434 टेस्ट विकेट लिए हैं। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन टॉम लाथम को आउट करके 418वां विकेट लिया। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए थे। अश्विन ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में तीन विकेट चटकाए थे। बीसीसीआई की ओर से जारी एक वीडियो में श्रेयस अय्यर के साथ बात करते हुए हरभजन सिंह के 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस मशहूर स्पेल की चर्चा की, जिससे वह प्रेरित थे। उन्होंने कहा- मैं उनसे प्रेरित था। मैं बैटर था। लोग इस बारे में जानते भी हैं। 2001 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद मैंने स्पिन बॉलर बनने का फैसला किया। कभी मैं उनके एक्शन को कॉपी भी करता था। हो सकता है मैं अब उनकी तरह बॉलिग कर सकूं। अश्विन ने मैच के बाद कहा, ‘इस उपलब्धि पर कुछ खास महसूस नहीं हो रहा है।’ भारतीय टीम मैच की चौथी पारी में न्यूजीलैंड को ऑल आउट करने में नाकाम रही, जिसके बाद अश्विन से उनकी उपलब्धि के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘कुछ महसूस नहीं हो रहा है। ये ऐसी उपलब्धि है जो आती रहेंगी, यह अच्छा है। जब से राहुल (द्रविड़) भाई ने पदभार संभाला है, वह कहते रहते हैं कि आप कितने विकेट लेते हैं, 10 साल में कितने रन बनाते हैं, आपको यह याद नहीं रहेगा।’ श्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए। उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) को भी पछाड़ा। मौजूदा टेस्ट क्रिकेटरों में अश्विन से अधिक विकेट इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (524) और जेम्स एंडरसन (632) के हैं। अश्विन ने दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने बल्ले से भी जौहर दिखाते हुए 2685 रन बनाये हैं जिसमें पांच शतक शामिल है। उन्होंने 111 वनडे में 150 और 51 टी20 में 61 विकेट लिए हैं। हरभजन ने भी अश्विन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘मैं अश्विन को बधाई देना चाहता हूं । उम्मीद है कि वह भारत के लिए और कई मैच जीतेंगे।’


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ljF8US

Comments