खतरे में भारत का साउथ अफ्रीका दौरा? अनुराग ठाकुर बोले- सरकार से संपर्क करे BCCI

नई दिल्लीकेंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका भेजने से पहले सरकार से परामर्श करना चाहिए। दरअसल, साउथ अफ्रीका में महामारी COVID-19 का नया वैरिएंट सामने आया है, जो पहले से कहीं अधिक खतरनाक बताया जा रहा है। बता दें कि दूसरी ओर, नीदरलैंड ने इस बीच साउथ अफ्रीका दौरा पहले वनडे के बाद ही छोड़ने का फैसला किया है। स्विस फेडरल ऑफिस ऑफ पब्लिक हेल्थ (एफओपीएच) ने एक बयान में कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका में सीओवीआईडी -19 के एक नए वैरिएंट ने पूरी दुनिया को खतरे में डाल दिया है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- न केवल बीसीसीआई, बल्कि हर बोर्ड को भी टीम को उस देश में भेजने से पहले सरकार से परामर्श करना चाहिए जहां एक नया कोविड-19 वैरिएंट सामने आया है। टीम को उस देश में भेजना सही नहीं है, जहां खतरा है, अगर बीसीसीआई हमसे सलाह लेता है तो उस पर विचार किया जाएगा। भारत अगले महीने तीन टेस्ट, तीन एकदिवसीय और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका में पाए गए नए COVID-19 वैरिएंट B.1.1529 का नाम 'ओमीक्रॉन' रखा। WHO ने कहा, 'कोरोनावायरस बी.1.1.529 हाल ही में खोजा गया महामारी का नया वैरियंट है। यह पहले वाले से कहीं अधिक खतरनाक है।' भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है...
  • पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर: वांडरर्स, जोहानिसबर्ग
  • दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला वनडे: 11 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • दूसरा वनडे: 14 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा वनडे: 16 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • पहला टी20: 19 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • दूसरा टी20: 21 जनवरी: न्यूलैंड्स, केपटाउन
  • तीसरा टी20: 23 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल
  • चौथा टी20: 26 जनवरी: बोलैंड पार्क, पार्ल


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3E1wkKz

Comments