कानपुर गले में जकड़न से परेशान रिद्धिमान साहा ने भले ही दूसरी पारी में दर्द सहकर बल्लेबाजी की हो, लेकिन वह आज फिर विकेटकीपिंग करने फिर नहीं उतरे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी दिन उनकी जगह केएस भरत (KS Bharat) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। तीसरे दिन पहली पारी में भी इस स्थानापन्न विकेटकीपर की सेवाएं ली गई थी, जिन्होंने बिना डेब्यू के ही कुछ शानदार खेल दिखाया था। अब कैसी है साहा की हालत बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, 'चौथ दिन मैच की दूसरी पारी में कीपिंग के दौरान रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी। विकेटकीपिंग के दौरान यह उनके मूवमेंट को प्रभावित कर रहा था। ऐसे में केएस भरत पांचवें दिन उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे।' साहा ने दर्द से कराहते हुए ठोकी थी फिफ्टीपहली पारी में फेल रहने वाले साहा ने दूसरी इनिंग में शानदार पारी खेली थी। टीम जब मुश्किल में थी, तब चोटिल की परवाह किए बिना वह मैदान पर उतरे। आठवें नंबर पर खेलते हुए 128 गेंदों में 61 रन बनाए। इस दौरान कई बार उन्हें फिजियो की मदद लेते भी देखा गया। अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी के बूते ही भारत मैच में वापसी कर पाया। वरना मुकाबला पलटना तय लग रहा था। पहली पारी में वह सिर्फ एक ही रन बना पाए थे। बिना डेब्यू के कमाल दिखा रहे भरत आंध्र प्रदेश से आने वाले भरत को अभी भी इंटरनेशनल डेब्यू का इंतजार है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डाले तो समझ आता है कि वह किस स्तर के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भरत ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के आखिरी ग्रुप मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अवेश खान की गेंद पर छक्का जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी, उन्होंने 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 4283 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 308 रन रहा है। टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Rested) को आराम देकर साहा को स्क्वॉड में जगह मिली थी। भरत ने अपनी विकेटकीपिंग से किया प्रभावित तीसरे दिन जब साहा के मैदान पर न आने से भरत को उतारा गया तब पिच पर असमान उछाल था। ऐसे में भरत ने 85.3 ओवर के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दो बहुत ही अलग तरीके से कैच लपके, साथ ही स्टंपिंग के चतुर रिफलेक्स भी दिखाए, जो असमान उछाल के कारण गलत भी हो सकते थे। तीसरे दिन की शुरुआत में रिद्धिमान की गर्दन में जकड़न थी और भरत वार्मअप कर रहे थे। मैच शुरू होने से 10 मिनट पहले ही उन्हें खेलने के लिए कहा गया। यह इतना आसान नहीं होता।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3o0NwKR
Comments
Post a Comment