कानपुर भारतीय क्रिकेट टीम को कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन बड़ा झटका लगा है। अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) गर्दन में चोट की वजह से शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे। ग्रीनपार्क स्टेडियम में जारी इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन साहा की जगह स्थानापन्न केएस भरत (KS Bharat) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। भरत को अभी भी इंटरनैशनल स्तर पर अब भी डेब्यू का इंतजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) ने जारी अपने बयान में कहा, ' रिद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी प्रगति पर नजर रखे हुए है। केएस भरत उनकी गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग करेंगे।' साहा पहली पारी में 1 रन बनाकर आउट हुए थे साहा पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। वह महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उन्हें टिम साउदी (Tim Southee) ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया था। भरत घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में भरत ने रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की ओर से खेला था। भरत की बल्लेबाजी से आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी आईपीएल में प्रभावित हुए थे। भरत ने 78 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं भरत ने आरसीबी के आखिरी ग्रुप मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के गेंदबाज अवेश खान की गेंद पर छक्का जड़ अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। भरत ले 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 4283 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 308 रन रहा है। साहा का हाल में रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Rested) हैं। पंत को आराम दिया गया है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3p6BgHP
Comments
Post a Comment