नई दिल्ली इंग्लैंड के (Michael Vaughan) ने भविष्यवाणी की है कि टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड (England vs Pakistan Final) के बीच खेला जाएगा। इस समय दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और दोनों ने अभी तक खेले अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं। इंग्लैंड ने शनिवार को दुबई में खेले गए ग्रुप 1 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। इसके साथ इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप में जीत की हैटट्रिक पूरी की। इंग्लैंड के 3 मैचों से 6 अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुका है। वॉन ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान अपने ऑफशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, ' इंग्लैंड एक उत्कृष्ट टी20 टीम है। एक बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई टीम औसत बहुत ही औसत दर्जे की टीम दिखाई दे रही है। पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल??' दूसरी ओर बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने भी जीत की हैट्रिक लगाई है। पाकिस्तान ने भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराकर लगातार तीसरी दर्ज की है। ग्रुप 2 से उसका भी सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है। वॉन से एक दिन पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल की भविष्यवाणी की थी। स्टोक्स ने ट्वीट किया था, ' इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान फाइनल???' इंग्लैंड ने 50 गेंद रहते ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी इंग्लैंड ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की 32 गेंद में पांच चौके और पांच छक्कों से सजी 71 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दमर पर चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंद रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी जीत दर्ज की। बेहतरीन फॉर्म में चल रही इंग्लैंड की टीम छह अंक लेकर ग्रुप एक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है जिससे उसका नेट रन रेट + 3.95 हो गया है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग पक्का है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस करारी हार के बाद दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और चार अंक से उनका नेट रन रेट -0.627 हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम खराब शुरुआत के बाद 20 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। उसके लिए कप्तान आरोन फिंच ने मुश्किल परिस्थितियों में 44 रन की पारी खेली और एशटन एगर (20) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर यह स्कोर बनाने में मदद की। इंग्लैंड ने बटलर और जेसन रॉय (22 रन) द्वारा की गयी शानदार शुरुआत से 11.4 ओवर में दो विकेट पर 126 रन बनाकर जीत दर्ज की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mw8aln
Comments
Post a Comment