भारत-पाकिस्तान के बीच होगा T-20 वर्ल्डकप का फाइनल? देखें, क्या होगा पूरा समीकरण शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की भविष्यवाणी की है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का कहना है कि फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच भी हो सकता है। पूर्व लेग स्पिनर ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक का पूरा खाका तैयार किया है। शेन वॉर्न ने ट्वीट कर वर्ल्ड कप फाइनल तक की पूरी रूप रेखा शेयर की। सेमीफाइनल में भारत- इंग्लैंड मैच की उम्मीद वॉर्न ने अनुमान जताया कि इंग्लैड और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहेंगी। वहीं दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान और इंडिया टेबल टॉपर होंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल में इंग्लैंड का मुकाबला इंडिया से और पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऐसे में फाइनल में इंडिया और पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हो सकता है। वॉन ने इंग्लैड-पाकिस्तान फाइनल की भविष्यवाणी की है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी की है कि टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस समय दोनों टीमें शानदार फॉर्म में हैं और दोनों ने अभी तक खेले अपने शुरुआती तीनों मुकाबले जीते हैं। इंग्लैंड ने शनिवार को दुबई में खेले गए ग्रुप 1 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। ग्रुप में पॉइंट टेबल में टॉप पर है पाकिस्तान पाकिस्तान शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज के ग्रुप में तीसरे मैच में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया था। इसी जीत के साथ पाकिस्तान ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है और वह ग्रुप 2 में पॉइंट टेबल में टॉप पर है। इससे पहले टीम ने पहले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड और तीसरे मैच में अफगानिस्तान को मात दी है। इस जीत के बाद टीम के हौसले बिल्कुल बुलंद हैं। न्यूजीलैंड के साथ क्वार्टरफाइनल जैसा है मुकाबला वहीं, टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों पहले मैच में ही 10 विकेट से करारी शिकस्त मिल चुकी है। टीम इंडिया आज अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत इस टूर्नामेंट में मिली पहली हार को भुलाकर बिल्कुल नई शुरुआत करना चाहेगा। भारत के लिए यह मैच एक तरह से 'करो या मरो' जैसा है। भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना को बरकरार रखना है तो हर हाल में कीवी टीम को हराना होगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jRei62
Comments
Post a Comment