MS धोनी की गारंटी पर वर्ल्‍ड कप खेल रहे हैं हार्दिक पंड्या, IPL के बाद घर भेजना चाहता था BCCI

नई दिल्‍ली/दुबई और टीम इंडिया में उनकी भूमिका पर गजब कन्‍फ्यूजन है। पीठ में चोट के चलते एक बड़ी सर्जरी के बाद से वह कभी पूरी तरह फिट नहीं लगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले दो सीजन में उन्‍होंने कोई गेंदबाजी नहीं की। पिछले साल IPL में वह जबर्दस्‍त फॉर्म में थे मगर इस साल फेल रहे। 12 मैचों में 14.11 के औसत से सिर्फ 127 रन बना सके। हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया से एक सूत्र ने कहा, ' सच तो यह है कि IPL में गेंदबाजी ना करने के बाद सिलेक्‍टर्स उन्‍हें भारत वापस भेजना चाहते थे लेकिन एमएस धोनी (टीम इंडिया के मेंटोर) ने पंड्या पर भरोसा जताया।' उन्‍होंने सिलेक्‍टर्स से कहा कि पंड्या की फिनिशिंग स्किल्‍स बड़े काम आएंगी। बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी या दोनों? पंड्या को कैसे खिलाएं?टी20 वर्ल्‍ड कप के पहले मैच में पंड्या को नंबर 7 पर स्‍पेशलिस्‍ट बल्‍लेबाज के रूप में खिलाया गया। पाकिस्‍तान के खिलाफ वह 8 गेंद पर 11 रन बना सके और कंधे में चोट खा बैठे। बाद में गेंदबाजी करने को तो सवाल हीं नहीं उठता। दुबई में हालिया प्रैक्टिस सेशन में वह गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी करते नजर आए। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पंड्या की भूमिका पर कन्‍फ्यूजन बना रखा है। 28 साल के पंड्या क्‍या निचले क्रम में स्‍पेशलिस्‍ट बल्‍लेबाज के रूप में खेलेंगे या गेंदबाज के रूप में, या फिर दोनों भूमिकाएं निभाएंगे? न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नहीं चले तो उठेंगे सवालचीफ सिलेक्‍टर चेतन शर्मा ने उनका चयन बतौर आलराउंडर किया था। उनका कहना था कि पंड्या को अपने चार ओवर डालने की जरूरत होगी। बाद में जब उन्‍होंने पूरे आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की तो कप्‍तान विराट कोहली ने उन्‍हें नंबर 6 स्‍पेशलिस्‍ट करार दिया। पाकिस्‍तान के खिलाफ फेल्‍योर के बाद अगर वह रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलते हैं और 'फिनिशर' पंड्या में धोनी का भरोसा खरा साबित होगा। अगर फेल हुए तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर का दावा मजबूत होगा। तीनों ही ऑलराउंडर की तरह उभरे हैं। 'गेंदबाजी नहीं करते तो टीम में नहीं बनती जगह'भारतीय क्रिकेट के कई पूर्व सिलेक्‍टर्स ने TOI से कहा कि पंड्या के मसले पर जवाबदेही तय होनी चाहिए। पूर्व क्रिकेटर और सिलेक्‍टर संदीप पाटिल ने कहा कि 'पिछले एक साल में पंड्या ने बतौर ऑलराउंडर अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है। एक साल किसी भी खिलाड़ी को आंकने के लिए पर्याप्‍त समय होता है।' मुंबई के चीफ सिलेक्‍टर सलिल अंकोला ने कहा कि 'अगर पंड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे तो वह टीम में फिट नहीं होते।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3vRKZoA

Comments