अनफिट हार्दिक की जगह शार्दुल या श्रेयस क्‍यों नहीं? कोहली-शास्‍त्री-धोनी से पूर्व सिलेक्‍टर का सवाल

नई दिल्‍ली/दुबई हार्दिक पंड्या की टीम में क्‍या भूमिका है? क्‍या वह निचले क्रम में विशुद्ध बल्‍लेबाज के रूप में टी20 वर्ल्‍ड कप खेल रहे हैं या फिर ऑलराउंडर की तरह? चीफ सिलेक्‍टर चेतन शर्मा ने उन्‍हें ऑलराउंडर के तौर पर चुनते हुए कहा था कि पंड्या को अपने चार ओवर फेंकने होंगे। बाद में जब उन्‍होंने पूरे आईपीएल में गेंदबाजी नहीं की तो कप्‍तान विराट कोहली कहते नजर आए कि पंड्या नंबर 6 पर स्‍पेशलिस्‍ट की तरह रखे गए हैं। हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने दो पूर्व चयनकर्ताओं से बात की। दोनों की पंड्या को लेकर अलग-अलग राय है। 'कोच, कप्‍तान, सिलेक्‍टर्स ने ठीक ही सोचा होगा'पूर्व कप्‍तान और चीफ सिलेक्‍टर रहे दिलीप वेंगसरकर को लगता है कि फैसले करने वालों ने पंड्या की स्थिति का आंकलन भी किया होगा। उन्‍होंने कहा कि कोच, कप्‍तान, फिजियो और सिलेक्‍टर्स ने हार्दिक की सिचुएशन समझने के बाद ही उन्‍हें खिलाने का फैसला किया है। एक और पूर्व क्रिकेटर व सिलेक्‍टर संदीप पाटिल ने कहा कि वह चाहते थे कि चेतन शर्मा के नेतृत्‍व वाली नैशनल सिलेक्‍श कमिटी थोड़ी और जवाबदेह होती। 'मैच के दौरान अनफिट तो फिट कैसे?'पाटिल ने कहा, 'ICC के नियमों के मुताबिक, अगर वह (पंड्या) अनफिट थे तो उन्‍हें रीप्‍लेस किया जा सकता था। हार्दिक को लेकर मेरा सवाल केवल कप्‍तान और कोच से नहीं, बल्कि सिलेक्‍टर्स और टीम फिजियो से है। एक सिलेक्‍टर के रूप में मेरा एक्‍सपीरियंस तो यही कहता है कि बीसीसीआई सचिव उन खिलाड़‍ियों की लिस्‍ट देते हैं जो फिट और उपलब्‍ध हैं।' उन्‍होंने कहा, 'किसी न किसी की जवाबदेही तो होगी ही। रवि शास्‍त्री ने कुछ नहीं कहा है। रोहित शर्मा और अजिंक्‍य रहाणे ने कहा कि वह(पंड्या) फिट हैं। अगर वह मैच के दौरान अनफिट हो जाते हैं तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह फिट हैं? मेरा मतलब है कि यह वर्ल्‍ड कप है, कोई सीरीज या मैच भर नहीं।' 'फिट की जगह अनफिट को क्‍यों खिला रहे?'पाटिल ने और सवाल उठाते हुए कहा, 'बंदे ने आईपीएल में एक गेंद नहीं फेंकी और आप उन्‍हें अचानक वर्ल्‍ड कप में ले जाते हैं? और आप उन्‍हें किस तरह खिला रहे हैं? उन्‍हें जडेजा के पीछे भेजा गया। तो पंड्या को लेकर बड़ा सवाल है। ड्वेन ब्राओ जैसे खिलाड़ी सभी T20 लीग्‍स में गेंदबाजी कर रहे थे, वह फिट हैं।' उन्‍होंने कहा, 'उनकी फिटनेस का रहस्‍य पिछले छह महीने से बना हुआ है। अब आप कह रहे हैं क‍ि कंधे में चोट है। आप एक फिट खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे। आप एक ऐसे अनफिट प्‍लेयर को खिला रहे हो जो टीम के काम का नहीं है।' 'पंड्या की जगह ठाकुर या अय्यर को खिलाएं'पूर्व पेसर और मुंबई के वर्तमान चीफ सिलेक्‍टर सलिल अंकोला ने कहा, 'अगर पंड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो वह टीम में किसी तरह फिट नहीं होते। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्‍योंकि मैं मुंबई से हूं लेकिन थोड़ा सा क्रिकेट समझने वाले भी इस वक्‍त पंड्या के बजाय शार्दुल ठाकुर को चुनेंगे। शार्दुल को खुद को कितना साबित करना होगा? जब भी उन्‍हें मौका मिला है, उन्‍होंने खुद को साबित किया है। अगर आपको नंबर 6 पर ऑलराउंडर चाहिए तो शार्दुल ही परफेक्‍ट हैं। वह इस वक्‍त दुनिया की किसी भी टीम में जगह पा सकते हैं। हां, अगर आपको उस जगह बेहतर बल्‍लेबाज चाहिए तो श्रेयस अय्यर, उन्‍होंने भी खुद को साबित किया है, उन्‍हें मौका मिलना चाहिए।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2ZwZVgd

Comments