नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को बेहद अहम मुकाबला खेले जाना वाला है। दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी है। अगर कोई भी टीम ये मुकाबला हारती है तो विश्व कप 2021 का सफर लगभग समाप्त हो जाएगा। लेकिन उससे पहले हार्दिक पंड्या पर काफी चर्चा हो रही है। पंड्या के टीम सेलक्शन को लेकर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। नेट पर फिट दिखे हार्दिक पंड्यागुरुवार को हार्दिक पंड्या नेट पर गेंदबाजी करते दिखे। ये भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम के लिए राहत वाली बात है। हार्दिक नेट पर बिना किसी कठिनाई के गेंदबाजी कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने बैटिंग भी की। बैटिंग के दौरान पंड्या ने बड़े शॉट्स भी खेले। इस तरह ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या पूरी तरह से नेट पर नजर आए। हार्दिक पंड्या टीम के अहम हिस्सा सिर्फ इसलिए हैं कि क्योंकि वो गेंद और बैट दोनों से ही टीम का सहयोग करते थे। ऑलराउंडर के कारण टीम में जगहभारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट पंड्या को छठे गेंदबाज की हैसियत से टीम में जगह देता है। टीम मैनेजमेंट ने टीम का बैलेंस बनाने के लिए ऑलराउंडर पंड्या को टीम में जगह दिया गया है। दुबई के मैदानों पर मीडियम पेसर गेंदबाजों को फायदा मिल रहा है। पंड्या मिडिल के ओवरों में गेंदबाजी में धार दे सकते हैं और यही कारण है कि मैनजमेंट पंड्या को सपोर्ट कर रहा है। मैनेजमेंट चाहता है कि पंड्या बीच के ओवरों में गेंदबाजी करें जिससे टीम के गेंदबाजों को मदद मिल सके। दक्षिण अफ्रीका ड्वन प्रीटोरियस एक ही मैदान में दक्षिण अफ्रीका ड्वन प्रीटोरियस को प्रदर्शन करते हुए देखने के बाद भारत को राहत मिलेगी। अगर पंड्या बाकी के मैचों में एक-दो ओवर फेंकने में भी अगर सक्षम हैं तो यह न केवल कप्तान विराट कोहली पर से दबाव कम करेगा बल्कि बल्लेबाज पंड्या को भी विश्वास दिलाएगा। इसके अलावा पंड्या के लिए फायदे की बात ये है कि यदि वह बैट से कम कमाल करते हैं उसका एवरेज गेंदबाजी से पूरा हो जाता है। इस तरह वो खतरे के निशान से दूर ही रहेंगे। 6 नंबर पर पंड्या के अलावा कोई विकल्प नहींभारत के पास नंबर 6 पर फिलहाल हार्दिक पंड्या का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। हां टीम के पास शार्दुल ठाकुर का विकल्प मौजूद है जोकि मीडियम पेसर गेंदबाज भी है और कुछ बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं मगर वो फिनिशर के रोल में नहीं देखे जाते। भारत नंबर 6 पर फिनिशर को देखना चाहता है। फिनिशर का मतलब यही है कि अगर टीम को 20 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत है तो वो खिलाड़ी चतुराई के साथ खेले और हड़बड़ी में कोई गलती न करे। पंड्या के पास ये तजुर्बा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दमदार प्रदर्शनतकरीबन साल भर पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंड्या ने दमदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल के 2020 सीजन को छोड़ दें तो इससे पहले उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी सबका दिल जीता है। इस ऑलरांउडर खिलाड़ी ने कहा था कि Lockdown के दौरान उन्होंने मैच फिनिश करने में महारत हासिल करने पर काम किया था। पीठ की सर्जरी के बाद पंड्या ने टीम इंडिया में वापसी की थी। पंड्या ने अभी नियमित तौर पर गेंदबाजी शुरू नहीं की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर के मैचों में बल्ले से चमकदार प्रदर्शन किया था, जिससे भारतीय टीम वनडे सीरीज के दो मैच गंवाने के बाद टी20 सीरीज अपने नाम करने में सफल रही। टीम को चाहिए काबिल फिनिशरटी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी आए और वो पारी को फिनिश कर देगा ये प्रीमेच्योर बात है। लेकिन यहां पर एक सवाल बिल्कुल सही है कि हार्दिक पंड्या को गेंद और बैट दोनों ही प्रदर्शन करना पड़ेगा। उनको मैच में बीच के ओवर में गेंदबाजी करनी पड़ेगी। अगर वो गेंदबाजी नहीं करते तो टीम में उनकी जगह हो पाना बेहद मुश्किल है क्योंकि मैनेजमेंट सिर्फ बैटिंग को देखते हुए उनको टीम में जगह नहीं दे सकता। ईशान किशन की एंट्री हो सकती हैअगर पंड्या बॉलिंग नहीं करेंगे तो फिर मैनेजमेंट का विश्वास ईशान किशन की ओर मुड़ सकता है। किशन बतौर ओपनर लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम मैनेजमेंट उनको रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने भेज सकता है और केएल राहुल किसी भी नंबर पर खेल लेते हैं तो उनको चार नंबर पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। पंड्या अगर हटते है तो ईशान किशन की एंट्री हो सकती है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nDtAfJ
Comments
Post a Comment