हारते दिख रहा था पाकिस्तान, तभी आया आसिफ अली का तूफान, अफगान के जबड़े से यूं छीन ली जीत

नई दिल्ली पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) सुपर 12 ग्रुप 2 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत में आसिफ अली (Asif Ali) का अहम योगदान रहा जिन्होंने 19वें ओवर में 4 छक्के जड़ टीम को एक ओवर बाकी रहते शानदार जीत दिला दी। पाकिस्तान (Pakistan vs Afghanistan T20 World Cup) को आखिरी के 2 ओवर में जीत के लिए 24 रन की दरकार थी। उस समय मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा था। रिजल्ट के किसी के भी पक्ष में जा सकता था। क्रीज पर थे आसिफ अली और शादाब खान। अफगानिस्तान की ओर से पारी का 19वां ओवर करीम जनत लेकर आए। स्ट्राइक पर थे आसिफ अली। आसिफ अली ने पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर आसिफ ने डीप मिडविकेट के ऊपर से दूसरा छक्का जड़ा। चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना। फिर आसिफ ने पांचवीं और छठी गेंद पर छक्का जड़ पाकिस्तान को 6 गेंद बाकी रहते बेहतरीन जीत दिला दी। करीम के इस ओवर में कुल 24 रन आए। आसिफ 7 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे। अफगानिस्तान के 6 विकेट पर 147 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम एक समय मुश्किल में दिख रही थी लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ आसिफ अली की विध्वंसक पारी ने पाकिस्तान को हैट्रिक जीत दिला दी। बाबर और फखर ने की 63 रन की साझेदारी अफगानिस्तान ने तीसरे ही ओवर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (08) का विकेट झटक लिया था। बाबर आजम और फखर जमां ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। इन दोनों की बदौलत पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट पर 72 रन था और उसे अगली 60 गेंद में 76 रन बनाने थे। रिव्यू में बचे पाकिस्तानी कप्तान अफगानिस्तानी कप्तान मोहम्मद नबी ने राशिद खान को 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लगाया जिसकी अंतिम गेंद पर की गई उनकी अपील पर अंपायर ने बाबर आजम को आउट करने के लिए ऊंगली उठा दी लेकिन पाकिस्तानी कप्तान रिव्यू में बच गए। अगले ओवर में नबी की गेंद पर अंपायर ने जमां को आउट करने के लिए ऊंगली उठाई और फिर से रिव्यू लिया गया, पर इसमें जमां एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस तरह बाबर आजम और जमां के बीच दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद में बनी अर्धशतीय साझेदारी खत्म हुई। राशिद ने टी20 में 100 विकेट पूरे किए राशिद ने अपने तीसरे ओवर में मोहम्मद हफीज (10) का विकेट झटककर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए। बाबर आजम इसके बाद 45 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें चार चौके शामिल थे। राशिद (26 रन देकर दो विकेट) ने अपने स्पैल की अंतिम गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट हासिल किया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3pThQZ4

Comments