अबू धाबी सौरभ तिवारी (45) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 40) की शानदार बल्लेबाजी के बूते मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में मंगलवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर सत्र की पांचवीं जीत दर्ज की। हार्दिक ने छक्के के साथ मैच को खत्म करने से पहले तिवारी के साथ चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े और फिर कायरन पोलार्ड (नाबाद 15) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की अटूट साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच पोलार्ड ने गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने एक ओवर में आठ रन खर्च कर लोकेश राहुल और क्रिस गेल के अहम विकेट चटकाए। मैच का हाइलाइट्स
- मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन बनाए।
- मुंबई ने हार्दिक पंड्या के 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी के दम पर 19 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीता।
- इस जीत के साथ मुंबई के 11 मैचों में 10 अंक हो गए और टीम सातवें से पांचवें पायदान पर पहुंच गई और प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें भी बढ़ गई।
- दूसरी ओर, केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के लिए 11वें मैच में यह सातवीं हार है और टीम तालिका में छठे से सातवें स्थान पर खिसक गई।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3urgmWf
Comments
Post a Comment