नई दिल्ली भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया ने मंगलवार को कहा कि नीरज चोपड़ा इस साल खेल रत्न के हकदार हैं। भूटिया नैशनल स्पोर्टस कमिटी के हकदार हैं। उनका कहना है कि तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज को इस साल के लिए खेल रत्न पुरस्कार दिया जाना चाहिए। नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए ट्रैक ऐंड फील्ड में पहला ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंककर इतिहास रच दिया था। भूटिया ने कहा, 'इस साल कमिटी के सामने बड़ी चुनौती होगी क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस पुरस्कार के हकदार हैं। इस बार ही नहीं हर बार सिलेक्शन कमिटी के सामने बड़ी चुनौती होती है। लेकिन, मेरी नजर में इस बार कई मेडलिस्ट हैं इसलिए इस बार चुनौती पहले से ज्यादा मुश्किल है। ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड नीरज चोपड़ा को मिलेगा क्योंकि उन्होंने तोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए पहला ट्रैक ऐंड फील्ड गोल्ड मेडल जीता है।' SAI की 55वीं गर्वनिंग बॉडी मीटिंग के बारे में बात करते हुए भूटिया ने कहा, 'यह काफी अच्छी रही। हमने मीटिंग में कई पॉइंट्स पर चर्चा की। इसमें देश में खेल संस्कृति को कैसे विकसित किया जाए पर भी बात हुई। हमने ग्रास रूट लेवल पर अधिक कोच तैयार करने पर भी बात की।' भूटिया ने कहा, 'लंबे समय के लिए योजना तैयार की जानी चाहिए। हम पहले ऐसा नहीं कर पाए हैं। इसमें थोड़ा समय लगेगा।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ogRbVt
Comments
Post a Comment