हैटट्रिक पूरी करते ही मैदान के चक्कर लगाने लगे हर्षल पटेल, कप्तान कोहली भी नहीं रहे पीछे

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 के यूएई चरण में रविवार को अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जीत में आरसीबी के पेसर हर्षल पटेल छाए रहे, जिन्होंने हैटट्रिक सहित कुल 4 विकेट अपने नाम किए। हर्षल आरसीबी की ओर से आईपीएल में हैटट्रिक लेने वाले तीसरे जबकि ओवरऑल 17वें गेंदबाज बने। 'पर्पल' कैपधारी हर्षल ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाए। आरसीबी ने 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 54 रन से शिकस्त दी। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के 51 रन के बाद ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (56 रन) की अर्धशतकीय पारी से आरसीबी ने छह विकेट पर 165 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। मैक्सवेल ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 17वें ओवर में हर्षल ने लगातार 3 गेंदों पर तीन विकेट चटकाए जब मुंबई इंडियंस को आखिरी के 4 ओवरों में जीत के लिए 61 रनों की जरूरत थी उस समय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) जैसे धाकड़ ऑलराउंडर क्रीज पर मौजूद थे। मुंबई की पारी के 17वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर 30 वर्षीय हर्षल पटेल ने पंड्या, पोलार्ड और राहुल चाहर को आउट कर आईपीएल (IPL) में अपनी पहली हैट्रिक पूरी की। हैटट्रिक पूरी करते ही मैदान में दौड़ने लगे हर्षल और विराट हर्षल () हैटट्रिक पूरी करते ही मैदान में दौड़ने लगे। पटेल की खुशी में कप्तान विराट कोहली भी शामिल हो गए और वह भी इस तेज गेंदबाज को पकड़ने के लिए पीछा करने लगे। हालांकि बाद में कोहली ने पटेल को पकड़ा और दोनों खिलाड़ियों ने अपने अपने अंदाज में खुशी का इजहार किया। हर्षल और कोहली का सेलिब्रेशन वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुंबई की टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (RCB vs MI) की टीम 18.1 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। दिलचस्प बात है कि पटेल ने इस आईपीएल सत्र के भारत में हुए पहले चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट झटकने का कारनामा किया था। आरसीबी के इस जीत से 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर बरकरार है। मुंबई इंडियंस इस हार के बाद 7वें स्थान पर खिसक गई है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3CU6uHL

Comments