गोल्डकोस्ट वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का 26 मैचों से चले आ रहे अजेय अभियान को रोकने के बाद भारतीय महिला टीम के हौसले बुलंद हैं। अब आज से शुरू हो रहे एकमात्र पिंक बॉल (डे-नाइट) टेस्ट मैच में भारतीय टीम उसी हौसले के साथ एक और इतिहास रचने उतरेगी। भारत को इस विपक्षी के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में आज तक जीत नहीं मिली है। साथ ही टीम पहली बार पिंक टेस्ट खेलने उतरेगी। ऐसे में मिताली राज की अगुआई वाली टीम जीत हासिल कर इतिहास रचने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। अनुभव मायने नहींभारतीय टीम पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलने उतरेगी। लिहाजा खिलाड़ियों को तनिक भी आभास नहीं है कि चमकदार पिंक बॉल का क्या असर होगा। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट का एकमात्र टेस्ट मैच नवंबर 2017 में खेला था। उस टेस्ट का हिस्सा रहीं केवल चार खिलाड़ी ही इस मैच में खेलेंगी। उसे भी पिंक बॉल से खेले काफी समय हो गए हैं। ऐसे में इस मैच में पिंक बॉल का अनुभव ज्यादा मायने नहीं रखेगा। लेकिन, मेट्रिकॉन स्टेडियम की हरी भरी पिच पर उसके तेज गेंदबाज कहर बरपा सकते हैं। हालांकि भारत ने सात साल बाद पहला टेस्ट खेलते हुए इस साल जून में इंग्लैंड को ड्रॉ पर रोका था। उस मैच से मिले आत्मविश्वास का टीम को जरूर इस मैच में फायदा मिलेगा। मेघना, यास्तिका का डेब्यू तय चोटिल हरमनप्रीत कौर इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगी। हालांकि वनडे सीरीज में डेब्यू करने वाली तेज गेंदबाज मेघना सिंह, बल्लेबाज यास्तिका भाटिया टेस्ट डेब्यू तय माना जा रहा है। अनुभवी झूलन गोस्वामी, मेघना और पूजा वस्त्रकार तेज आक्रमण का जिम्मा संभालेंगी जबकि स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा पर होगा। विकेटकीपर तानिया भाटिया की वापसी तय है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को मैच से पहले झटका लगा क्योंकि उपकप्तान रशेल हैंस हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हो गईं। वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाली अन्नाबेल सदरलैंड को मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने दोनों टीमों के बीच हुए 9 टेस्ट मैचों में चार मैच जीते हैं। वहीं बाकी के पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है। टीम इंडिया ने हाल ही में वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 26 मैचों का अजेय रेकॉर्ड तोड़ा था। और मिताली राज की कप्तानी वाली टीम टेस्ट में इस सिलसिले को कायम रखन चाहेगी। संभावित प्लेइंग XI भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, मिताली राज (कप्तान), यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी। ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश गार्डनर, अन्नाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनू, जॉर्जिया वेयरहैम, डार्सी ब्राउन, स्टेला कैंपबेल।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3okSBxW
Comments
Post a Comment