India vs England: क्या चौथे टेस्ट में सूर्यकुमार यादव को मिलेगी टीम इंडिया में जगह, आकाश चोपड़ा ने दिया सीधा जवाब
नई दिल्ली लीड्स टेस्ट में हार के बाद चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में संभावित बदलावों की खबरें सामने आने लगी हैं। माना जा रहा है कि मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे के स्थान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अगले मैच में को जगह मिल सकती है। रहाणे बीते कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और टीम में उनकी जगह सवालों के घेरे में है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। चोपड़ा का मानना है कि चौथे टेस्ट मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। भारतीय टीम का मध्यक्रम बीते कुछ समय से अपेक्षा के अनुसार खेल नहीं दिखा पा रहा है। कई विशेषज्ञ टीम में हनुमा विहारी को भी शामिल करने की मांग कर रहे हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में चोपड़ा से जब पूछा गया कि अगले मैच में वह हनुमा विहारी या यादव में से किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे? इस पर चोपड़ा ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव- नहीं, उन्हें टीम में जगह नहीं मिलने वाली। मैं उन्हें लेकर थोड़ा पक्षपाती हो सकता हूं। मैं उन्हें पसंद करता हूं लेकिन आप यादव को किसके स्थान पर टीम में शामिल करेंगे? क्या आप उन्हें छठे बल्लेबाज के तौर पर खिलाएंगे?' पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इसके पीछे का कारण भी दिया। चोपड़ा का मानना है कि चोटी के छह बल्लेबाजों में से किसी को भी टीम से बाहर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'जो लोग खेल रहे हैं- रोहित, राहुल, पुजारा, कोहली, रहाणे और ऋषभ पंत- किसी को भी बाहर नहीं कर सकते। अगर ये छह खिलाड़ी बने रहते हैं तो फिपर यादव के लिए कोई जगह नहीं है।' अगर भारतीय टीम अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने का फैसला करती है तो यादव या विहारी को मौका मिल सकता है। विहारी ने सिडनी में मैच बचाने वाली पारी खेली थी, ऐसे में उन्हें अनुभव के आधार पर तरजीह मिल सकती है। वहीं चोपड़ा को लगता है कि अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। उन्होंने कहा, 'अश्विन की बात करें तो आप ओवल में खेलने जा रहे हैं। वहां गेंद थोड़ी टर्न होती है और पिच थोड़ी सपाट है। वह सर्रे के लिए खेलते हैं और पिच को अच्छी तरह जानते भी हैं। ऐसे में उनके नाम पर विचार हो सकता है।' हालांकि 43 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि अश्विन को टीम में शामिल करने का फैसला पिच और इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहती है। उन्होंने कहा, 'पर जब तक आप पिच नहीं देख लेते, तो मुझे नहीं लगता कि आप कोई जवाब दे सकते हैं। आपको देखना होगा कि यह क्या चार तेज गेंदबाजों की पिच है या दो स्पिनर्स के साथ उतरा जा सकता है।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3kCwqjy
Comments
Post a Comment