नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर (Ravindra Jadeja) को स्कैन के लिए शनिवार को लीड्स स्थित अस्पताल ले जाया गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जडेजा को घुटने में चोट लग गई थी। हेडिंग्ले टेस्ट (India vs England Test) के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग करते समय जडेजा को यह चोट लगी थी। जडेजा ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसका कैप्शन लिखा, ' रहने के लिए अच्छी जगह नहीं।' खबरों की मानें तो जडेजा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और टीम मैनेजमेंट इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है। हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारतीय टीम 30 अगस्त को लंदन के लिए रवाना होगी। स्कैन रिपोर्ट में यदि कुछ बड़ा खुलासा नहीं होता तो फिर जडेजा टीम के साथ ही जाएंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 2 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आखिरकार मौजूदा सीरीज में पहला मौका मिलेगा क्योंकि द ओवल की पिच में स्पिनरों के लिए मदद मौजूद है। टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन ने काउंटी मैच सरे के लिए खेला था। उन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए थे। चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में हो सकता है फेरबदल चौथे मुकाबले में एक पेसर को बिठाया जा सकता है। लीड्स टेस्ट की गेंदबाजी देखे तो ईशांत 'शर्मा की जगह खतरे में लगती है। शायद इसी फॉर्मूले से टीम को संतुलन दिया जा सकता है। ईशांत को हटाकर एक अतिरिक्त बल्लेबाजी विकल्प का रास्ता बनता है। फिर चाहे वह शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाज बल्लेबाज का ऑप्शन हो या अश्विन के साथ स्पिन ऑप्शन। रविचंद्रन तो सातवें नंबर पर आ रहे शमी से अच्छा ही बल्ला चलाएंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mHeZ43
Comments
Post a Comment