स्टुअर्ट बिनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

स्टुअर्ट बिनी ने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। बिनी ने भारत के लिए छह टेस्ट मैच और 14 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले थे। इसके अलावा उन्होंने तीन टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेले। पिता रोजर बिनी की ही तरह स्टुअर्ट भी लोअर मिडल ऑर्डर में तेज बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते थे। इसके अलावा भी मीडियम पेस सीम और स्विंग गेंदबाजी भी कर सकते थे। वह सीम बोलिंग के लिए मददगार परिस्थितियों में काफी उपयोगी साबित होते थे। बिनी ने एक बयान जारी कर कहा, 'मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैंने अंतरराष्ट्रीय और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।' उन्होंने आगे कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए अद्भुत खुशी और गर्व की बात रही है।' उन्होंने आगे कहा, 'मेरे क्रिकेटीय जीवन में बीसीसीआई ने बहुत अहम किरदार निभाया मैं इसका आभार व्यक्त करता हूं। कुछ साल में उनका भरोसा और समर्थन काफी शानदार रहा है। अगर कर्नाटक राज्य और उनका सपॉर्ट नहीं होता तो मेरा क्रिकेटीय सफर शुरू नहीं होता। राज्य की कप्तानी करना और ट्रोफी जीतना मेरे लिए गर्व की बात है।'


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3DqBy2K

Comments