हेडिंग्ले में पारी की हार के बाद चौथे टेस्ट में बदलाव तय! प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
नई दिल्ली के (Virat Kohli) इंग्लैंड (India vs England Test) के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बावजूद अगले मैच में एक अंतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने के पक्ष में नहीं हैं। कोहली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ बने रहने का सपॉर्ट किया है। लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा है। मेजबा इंग्लैंड की टीम इस जीत से 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का चौथा टेस्ट 2 सितंबर से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। कोहली ने गेंदबाजों के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बोलिंग डिपार्टमेंट में बदलाव के संकेत जरूर दिए लेकिन अतिरिक्त बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के विचार को खारिज किया है। चौथे टेस्ट में ईशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है। आर अश्विन को चौथे टेस्ट में मौका मिल सकता है। मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट से जब छठे बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ' मैं इस संतुलन में विश्वास नहीं करता हूं और मैंने कभी उसपर विश्वास भी नहीं किया। क्योंकि या तो आप हार को बचाने की या फिर जीतने की कोशिश कर सकते हैं। हमने अतीत में इतने बल्लेबाजों के साथ कई मैच ड्रॉ कराए हैं।' मौजूदा सीरीज में भारतीय मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने जरूर तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन की पारी खेली लेकिन इससे पहले उनका बल्ला शांत रहा था। कप्तान विराट भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी ओर दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है। पूर्व कप्तान सुनील गावसकर भी वेंगसरकर के सुर में सुर मिलाते हुए दिखाई दिए। बकौल कोहली, ' यदि आपके टॉप छह (विकेटकीपर सहित) बल्लेबाज काम नहीं कर पा रहे हैं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अतिरिक्त बल्लेबाज आपके लिए मैच बचा ले। अगर आपके पास टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने की क्षमता या संसाधन नहीं है, तो आप पहले से ही दो परिणामों के लिए खेल रहे हैं और यह हमारा खेलने का तरीका नहीं है।' भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में अब तक चार पेसर्स के साथ खेलते आई है। मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा (Ishant Sharma), जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज लगातार प्लेइंग इलेवन के हिस्सा रहे हैं। स्पिन के रूप में रविंद्र जडेजा को मौका मिला है। ऐसे में वर्कलोड के मद्देनजर चौथे टेस्ट में गेंदबाजी में बदलाव देखा जा सकता है। कोहली ने बोलिंग अटैक को लेकर कहा, ' बोलिंग अटैक में ऐसा होना लगभग तय है। यह एक तार्किक और समझदारी वाली बात है। हम बोलर्स पर इतना दबाव नहीं डालना चाहते कि वह चोटिल हो जाएं। हम प्रत्येक से बातचीत करेंगे। आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि इतने कम समय में वह लगातार चार टेस्ट मैच खेले। इसलिए हम आकलन करेंगे कि किसे 5वें टेस्ट मैच से पहले आराम की जरूरत है।'
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3jlyIE9
Comments
Post a Comment