India Tokyo Olympics: 29 जुलाई को कैसा है भारत कार्यक्रम

नई दिल्ली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु तोक्यो ओलिंपिक के सातवें दिन (29 जुलाई) को अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्डत के खिलाफ उतरेंगी। इसके साथ ही बॉक्सर मेरी कॉम भी अपने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में कोलंबिया के लोरीना वालेनसिया विक्टोरिया से भिड़ेंगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से होगा। देखते हैं भारतीय दल के गुरुवार के मुकाबले- सुबह 5.20 से नौकायन: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह , पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) सुबह 7 . 30 से तीरंदाजी : अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच , सुबह 6.15 से बैडमिंटन : पी वी सिंधू बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क) , महिला एकल अंतिम 16 , मुक्केबाजी : सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम 16 ,सुबह 8.15 से एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16 , दोपहर 3. 35 से घुड़सवारी : फौवाद मिर्जा , सुबह छह बजे से सुबह 4 बजे से गोल्फ : अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले सुबह छह बजे से हॉकी : भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल ए मैच सेलिंग केसी गणपति और वरूण ठक्कर , पुरुषों की स्किफ नेत्रा कुमानन , महिलाओं की लेसर रेडियल रेस विष्णु सरवनन , पुरुषों की लेसर रेस तैराकी साजन प्रकाश पुरुषों की सौ मीटर बटरफ्लाइ हीट में , शाम 4.16 से


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3BQRs5A

Comments