खिलाड़ियों को मिला होगा खास सबक, हार के बाद द्रविड़ का 'गुरुमंत्र'

कोलंबो श्रीलंका के हाथों टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि इससे नई पीढ़ी के युवा भारतीय बल्लेबाजों ने सीखा कि सभी विकेट सपाट नहीं होती और उन्हें कम स्कोर वाली पिचों पर खेलने का हुनर सीखना होगा। भारत ने तीसरा टी20 गंवाने के बाद सीरीज में 1-2 से पराजय झेली। कोरोना संक्रमण से जुड़े क्वॉरनटीन प्रोटोकॉल के कारण भारत के नौ प्रमुख खिलाड़ी यह मैच नहीं खेल सके थे। यह पूछने पर कि क्या वह युवा बल्लेबाजों के प्रदर्शन से निराश हैं, द्रविड़ ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं निराश नहीं हूं क्योंकि वे सभी युवा हैं। वे अनुभव से सीखेंगे। इस तरह के हालात और गेंदबाजी का सामना करने से सीखेंगे। श्रीलंकाई टीम की गेंदबाजी बहुत अच्छी है।’ उन्होंने कहा, ‘वे कुछ और रन बनाना चाहते होंगे। उन्हें यह सीखने को मिला कि हर पिच सपाट नहीं होगी। हमें इस तरह की पिचों पर 130-140 रन बनाना सीखना होगा।’ द्रविड़ ने कहा, ‘युवा खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा सबक रहा। वे अपने प्रदर्शन का आत्ममंथन करके आगे बेहतर रणनीति बना सकेंगे । टी20 क्रिकेट में इस तरह के हालात अधिक नहीं मिलते लेकिन मिलने पर आपको बेहतर खेलना आना चाहिए।’ भारतीय टीम तीसरे टी20 में 8 विकेट पर 81 रन ही बना सके। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 15वें ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3BTHznV

Comments