EURO 2020: स्विटजरलैंड ने वर्ल्ड चैंपियन फ्रांस को चौंकाया, 83 साल बाद नॉक-आउट में मिली जीत

बुकारेस्ट स्विटरजलैंड के यान समर ने फ्रांस के स्ट्राइकर किलयान एमबापे के स्पॉट किक को रोककर अपनी टीम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 की जीत दिलवाई। वर्ल्ड चैंपियन पर इस जीत ने स्विस टीम को जोश से भर दिया। यूरो कप 2020 के इस मैच में एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी स्कोर 3-3 से बराबर था। इस जीत के साथ ही स्विट्जरलैंड की टीम क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका मुकाबला स्पेन से होगा। 1938 के बाद यह स्विटजरलैंड की नॉकआउट स्टेज पर यह पहली जीत है। और 1954 के बाद पहली बार उसने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है। स्विस फुटबॉल की इस ऐतिहासिक शाम में कई कमाल हुए। टीम पहले 1-3 से पीछे चल रही थी। आखिरी पांच मिनट में उसने दो गोल करके वापसी की। नतीजा एक्स्ट्रा टाइम में मुकाबला गया और इसके बाद पेनल्टी में। फ्रेंच टीम आसानी से जीत हासिल कर रही थी जब करीम बेनजेमा ने दूसरे हाफ में दो ही मिनटों में दो गोल कर दिए थे। स्विटजरलैंड ने पहले हाफ में बढ़त बनाई थी लेकिन बेनजेमा ने एमबापे की मदद से उस बढ़त को उतारा। बेनजामा ने दो मिनट बाद ही दूसरा गोल कर बढञत को आगे बढ़ाया। इस बीच स्विस टीम ने एक पेनल्टी भी मिस की थी। हुगो लॉसिर ने रिचार्डो रॉड्रिक्स के स्पॉट किक को बचाया। यहीं स्विस टीम ने 2-0 की बढ़त बनाने का मौका खो दिया था। मैच के 75वें मिनट में पॉल पॉग्बा ने टॉप कॉर्नर से शानदार गोल कर अपनी टीम को 3-1 की बढ़त दिला दी। लेकिन सेफेरोविक ने मैच खत्म होने से पांच मिनट गोल किया और उसके बाद सब्सिट्यूट मारियो गावरानोविक ने 90वें मिनट में स्कोर कोर बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2T9tKQQ

Comments