वर्ल्ड कप से पहले पोंटिंग को आई धोनी की याद, बोले-ऑस्ट्रेलिया को माही जैसा फिनिशर चाहिए

सिडनी पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि आगामी टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जैसा कोई फिनिशर नहीं है। पोंटिंग का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को यदि मध्यक्रम या निचले क्रम का का कोई विश्वस्त बल्लेबाज मिल जाए जो विकेटकीपिंग भी कर सके तो एक तीर से दो शिकार हो जाएंगे। पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा , 'ऑस्ट्रेलिया के लिए फिनिशर की भूमिका हमेशा चिंता का सबब रही है। इसके लिए विशेषज्ञ चाहिए जो तीन या चार ओवर खेल सके और 50 रन भी बना सके।' उन्होंने कहा ,'धोनी ने अपने पूरे कैरियर में यह काम किया है और वह इसमें बेहतरीन हैं। हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड भी इस श्रेणी में आते हैं जो देश के लिए और आईपीएल टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। वे इस स्थान पर खेलने के आदी हैं।' आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कोच रहे पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छा फिनिशर इसलिए भी नहीं है क्योंकि उसके सभी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बिग बैश लीग में शीर्ष चार स्थान पर खेलते हैं। उन्होंने कहा ,'क्या ग्लेन मैक्सवेल या मिशेल मार्श यह काम कर सकते हैं या मार्कस स्टोइनिस। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चिंता का सबब यही है।’ स्टोइनिस दिल्ली कैपिटल्स के लिए निचले क्रम पर बल्लेबाजी करके कामयाब रहे हैं। पोंटिंग ने कहा , 'मैंने पिछले साल स्टोइनिस को दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करते देखा। उसने बिग बैश लीग के कुछ मैचों में पारी का आगाज करके मेलबर्न स्टार्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुझे ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो फिनिशर की भूमिका निभा सके और उसने दिल्ली कैपिटल्स को दो तीन मैच अपने बल्ले के दम पर जिताए।' टी20 विश्व कप अक्टूबर नवंबर में भारत में होना है।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2Tvvdkh

Comments