कमिंस और ली के बाद यह खिलाड़ी कोरोना से जंग में भारत के साथ, किया मदद का ऐलान

नई दिल्लीमहामारी कोरोना वायरस के कहर के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 2021 सीजन खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में देश और विदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और वे सभी कड़े बायो बबल को फॉलो कर रह हैं। इस बीच भारत में बढ़ते मामलों को देखते हुए आक्सिजन की कमी को पूरा करने और महामारी के खिलाफ जंग में मदद को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के पैट कमिंस (Pat Cummins) और कॉमेंटेटर ब्रैट ली (Brett Lee) आगे आए थे। इस लिस्ट में एक नया नाम कैरेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) का जुड़ गया है। पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे निकोलस पूरन ने आईपीएल से मिलने वाली सैलरी का एक हिस्सा दान देने का फैसला किया है। भारत में गुरुवार को 3.86 लाख लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- यदि आप टीकाकरण करवा सकते हैं तो मैं अपना हिस्से की जवाबदारी निभाऊंगा। भारत के लिए प्रार्थना करना जारी रखूंगा, लेकिन इतना ही नहीं, मैं इस संकट के लिए अपने आईपीएल वेतन का एक हिस्सा दान करना चाहूंगा। पैट कमिंस और ब्रेट ली आए थे आगेइससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस से प्रभावित होकर उनके हमवतन पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली ने हाल ही में कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत को एक बिटकॉइन (लगभग 40 लाख रुपये) से मदद करने की घोषणा की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स के कमिंस ने भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सिजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की थी। राजस्थान ने 7.5 करोड़ दिए थे दानइस बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुरुवार को कोविड (Covid-19 pandemic) से लड़ाई के लिए 7.5 करोड़ रुपये की मदद देने का ऐलान किया। खिलाड़ियों के साथ ही टीम के मालिक और टीम प्रबंधन ने आगे बढ़कर फंड जमा करने का प्रयास किया है। इन्होंने रॉयल राजस्थान फाउंडेशन और ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ मिलकर फंड जमा करने का काम कर रहे हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3nzy5aA

Comments