नई दिल्लीभारतीय निशानेबाजी टीम के साथ आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने काहिरा गए एक शॉटगन कोच को वहां पहुंचने पर कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोच को तुरंत आइसोलेशन में भेज दिया गया। मिस्र की राजधानी में पहुंचने पर भारतीय दल के सभी सदस्यों का टेस्ट किया गया। पढ़ें, कोच के अलावा भारतीय दल के अन्य सभी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। कोच में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा था और फिलहाल वह आइसोलेशन में हैं। चिकित्सा टीम उन पर नजर रख रही है। एक या दो दिन में उनका दोबारा परीक्षण होने की संभावना है। आयोजकों की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी टीमों को प्रत्येक 72 घंटे में कोविड परीक्षण से गुजरना होगा। भारत ने अब तक पुरुष और महिला स्कीट स्पर्धा के टीम वर्ग में ब्रॉन्ज जीते हैं लेकिन व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक नहीं मिला है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dU2L3m
Comments
Post a Comment