लखनऊक्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा रविवार को कर दी। टीम की कमान सुने लुस (Sune Luus) को सौंपी गई है। नियमित कप्तान डेन वैन नीकर्क और क्लो ट्रायोन चोट के कारण एक बार फिर नहीं खेल पाएंगी। मेहमान टीम शनिवार को भारत पहुंची और अभी छह दिवसीय आइसोलेशन से गुजर रही है। लखनऊ में इकाना के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में सात मार्च को भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पूर्व टीम दो दिन अभ्यास करेगी। पढ़ें, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 सीरीज जीतने वाली 18 सदस्यीय टीम की अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। वैन नीकर्क और क्लो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास अंतिम लम्हों में लगी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बना पाई हैं। सुने लुस ने पिछली सीरीज में टीम की अगुआई की थी और वैन नीकर्क तथा क्लो के कमर की चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह यह जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। क्रिकबज ने दक्षिण अफ्रीका की महिला कोच हिल्टन मोरेंग के हवाले से बयान में कहा, ‘इस दौरे की पुष्टि और यहां भारत में खेलने के लिए हमारी टीम की घोषणा होना बेहद रोमांचक है। हम उत्सुक हैं कि हमारी महिला खिलाड़ी अलग हालात में खुद को साबित करेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत दौरा करने के लिए हमेशा शानदार जगह रही है और हम आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।’ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी होगी। ये सभी मुकाबले लखनऊ में ही खेले जाएंगे। टीम: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजेन कैप, नोनडुमिसो शंगासे, लिजेल ली, एनेक बॉश, फाये टुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेडिन डि क्लर्क, लॉरा गुडॉल और टुमी शेखुखुने।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2O54PLk
Comments
Post a Comment