इंग्लैंड को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने 10 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 112 रन बनाए जिसके बाद भारत अपनी पहली पारी में 145 रन पर ऑलआउट हो गया। दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम 81 रन ही बना पाई और भारत ने 49 रन के टारगेट को 7.4 ओवर में हासिल कर लिया। यह 87 साल में सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा।
भारत-इंग्लैंड सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच केवल 2 दिन में ही खत्म हो गया। इस मैच में कुछ रेकॉर्ड भी बने। यह 87 साल में सबसे छोटा टेस्ट मैच भी रहा। नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ रेकॉर्ड्स पर..
फेंकी गई कुल 842 गेंद
अहमदाबाद टेस्ट में कुल 842 गेंदें फेंकी गई। 1934-35 के सीजन के बाद यह टेस्ट क्रिकेट में इस लिहाज से सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा।
अहमदाबाद में जो रूट का 'पंच'
जो रूट ने गुरुवार को 8 रन देकर पांच विकेट लिए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी कप्तान का दूसरा सबसे कम रन देकर पांच विकेट लेने का कीर्तिमान है। नंबर एक पर आर्थर गिलिगन का नाम आता है। इंग्लैंड के इस कप्तान ने बर्मिंगम में 1924 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 रन देकर छह विकेट लिए थे।
इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 81 रन बनाए। भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में यह उसका सबसे कम स्कोर है।
अश्विन ने पूरे किए 400 टेस्ट विकेट
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 77वें टेस्ट मैच में 400 विकेट पूरे किए। वह मुथैया मुरलीधरन (72) के बाद सबसे तेजी से यहां पहुंचने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि अगर डेब्यू से समय की बात करें तो अश्विन पहले नंबर पर आ जाते हैं। अश्विन ने 9 साल 110 दिन 400 का आंकड़ा छुआ वहीं मुरलीधरन ने 9 साल 137 दिन में 400 विकेट पूरे किए थे।
इंग्लैंड ने खेलीं केवल 476 गेंद
अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने कुल 476 गेंदो का सामना किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका पांचवां सबसे कम नंबर है।
20 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर
इंग्लैंड ने अहमदाबाद टेस्ट में कुल मिलाकर 193 रन बनाए। भारत के खिलाफ सभी 20 विकेट खोकर यह उसका न्यूनतम स्कोर रहा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dKeD8h
Comments
Post a Comment