नई दिल्लीअपने डेब्यू को हर खिलाड़ी याद रखना चाहता है। अगर क्रिकेट का मैदान हो तो बल्लेबाज ज्यादा रन बनाने की चाहत करता है तो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेकर उस दिन को यादगार बनाना चाहता है लेकिन कई बार ऐसा नहीं होते हुए भी पहला मुकाबला इतिहास में दर्ज हो जाता है। ऐसा हुआ आज ही के दिन 26 फरवरी को साल 1943 में, जब (Alimuddin) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया। राजपूताना और बड़ौदा के बीच रणजी ट्रोफी मुकाबले में अलीमुद्दीन ने फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। तब उनकी उम्र 12 साल और 73 दिन थी। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अलीमुद्दीन ने पहली पारी में मात्र 13 रन बनाए, इसके बावजूद वह टॉप स्कोरर रहे। पढ़ें, राजपूताना टीम पहली पारी में 36.2 ओवर में 54 रन पर ढेर हो गई। बड़ौदा ने अपनी पहली पारी में 543 रन बनाए। राजपूताना की दूसरी पारी 133 रन पर सिमटी और बड़ौदा ने पारी और 356 रन से शानदार जीत दर्ज की। 15 दिसंबर 1930 को अजमेर में जन्मे अलीमुद्दीन ने बाद में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 25 टेस्ट मैच खेले और 45 पारियों में कुल 1091 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में 2 शतक और 7 अर्धशतक रहे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2P5aX6A
Comments
Post a Comment