Ind vs Aus: कहां गए वो दिग्गज खिलाड़ी जो भारतीय टीम की धज्जियां उड़ाने की बात कह रहे थे, भारत 'घुसकर' लड़ना भी जानता है और जीतना भी
नई दिल्ली India won boxing day test match भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न ने बेतुका बयान दिया था। वॉर्न ने कही थी ये बातएडिलेड टेस्ट हार के बाद शेन वॉर्न ने कहा था कि एडीलेड टेस्ट में शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी सहमी हुई होगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में उसकी धज्जियां उड़ा देगी। वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा था, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी धज्जियां उड़ा देगी।’ वॉर्न का कहना था कि भारतीय बल्लेबाजों को दोष देने की बजाय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय दूंगा, जिन्होंने इतनी उम्दा गेंदबाजी की। चारों गेंदबाज और कैमरन ग्रीन ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। ये महान गेंदबाज बनते जा रहे हैं।’ का बयानवॉर्न अकेले नहीं थे जिनका ये कहना था। इनके साथ ही एक और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रहे माइकल वॉन ने भी भारतीय टीम के लिए कुछ ऐसा ही बयान दिया था। माइकल वॉन ने सीरीज की शुरुआत में भविष्यवाणी की थी भारत 4-0 से सीरीज गंवाकर लौटेगा। उन्होंने कहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है। वॉन ने कहा था कि अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में विराट कोहली नहीं होंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकती है।’ पहले भी करा चुके हैं फजीहतवॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है। वॉन ने हालांकि इससे पहले भी कहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई क्योंकि भारत ने वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2KAuY3j
Comments
Post a Comment