मेलबर्न भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को जीत के साथ ही भारत ने चार मैचो की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। ऐडिलेड में मिली करारी शिकस्त के बाद यह जीत काफी मायने रखती है। ऐडिलेड में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की जीत के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने इसे एक शानदार जीत करार दिया। सचिन ने ट्वीट कर कहा कि विराट , रोहित, इशांत और मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी के बिना मिली यह जीत शानदार है। सचिन ने ट्वीट किया, 'विराट, रोहित, इशांत और शमी के बिना मिली यह जीत शानदार उपलब्धि है। टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद जिस तरह का पलटवार किया और जज्बा दिखाया वह काफी पसंद आया। टीम ने उससे वापसी की और सीरीज बराबर की। शाबाश टीम इंडिया ' अजिंक्य रहाणे, जो विराट कोहली के स्थान पर इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं, ने अपना 12वां टेस्ट शतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारी भी निभाई। कोहली के स्थान पर टीम में शामिल किए गए जडेजा ने हाफ सेंचुरी लगाई और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। रहाणे को उनकी पारी के लिए मैन-ऑफ-द-मैच चुना गया।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mRM7SR
Comments
Post a Comment