IPL: प्लेऑफ में पहुंचने को अब दिल्ली और बैंगलोर के सामने क्या ऑप्शन?

नई दिल्लीप्रतिष्ठित टी20 लीग के 13वें सीजन के 50 मैच हो चुके हैं और प्लेऑफ की रेस में अब भी रोमांच बना हुआ है। आज यानी शनिवार को डबल हेडर है जिसका पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा जबकि शाम को शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी। प्लेऑफ की बात करें तो रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है। मुंबई के फिलहाल 16 अंक हैं और यदि उसे दिल्ली के खिलाफ हार भी मिलती है तो भी उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, दिल्ली यदि इस मैच को जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। देखें, प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को चाहिए एक जीतयुवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है। यदि वह मुंबई के खिलाफ मुकाबला हार भी जाती है तो उसे अगले मुकाबले में केवल जीत चाहिए होगी। दिल्ली का अगला मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा जहां उसके सामने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर होगी। ऐसे में उसकी राह भी आसान नहीं है। बैंगलोर जीता तो प्लेऑफ मेंविराट कोहली की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और 12 में से 7 मुकाबले जीते हैं। उसके 14 अंक हैं और टीम फिलहाल दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद के खिलाफ यदि बैंगलोर जीत जाती है तो प्लेऑफ में 16 अंकों के साथ जगह पक्की हो जाएगी। यदि उसे हार मिलती है तो उसे अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जरूर हराना होगा। हैदराबाद के पास भी मौकाडेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के फिलहाल 12 मैचों से 10 अंक हैं। टीम 7वें नंबर पर है लेकिन यदि वह आज शारजाह में बैंगलोर को हरा देती है उसके 12 अंक हो जाएंगे। उसका फिर 3 नवंबर को शारजाह में मुंबई इंडियंस से सामना होगा, जो लीग चरण का अंतिम मैच है। ऐसे में यदि वह मुंबई को भी हरा देती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। उस स्थिति में उसे दूसरी टीमों से भी अनुकूल परिणाम की उम्मीद करनी होगी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3mEQC3K

Comments