दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को हरा दिया। दोनों टीमों का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में बराबर था। मैच का नतीजा () में निकला जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रोहित (Rohit Sharma) पर भारी पड़ी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस जीत से काफी खुश नजर आए। कोहली ने मैच प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'मेरे पास फिलहाल शब्द नहीं हैं। यह एक बेहद उतार-चढ़ाव भरा मुकाबला रहा।' कोहली ने मुंबई इंडियंस की टीम की तारीफ करते हुए की। उन्होंने कहा कि वे काफी अच्छा और संयम के साथ खेले। आरसीबी के कप्तान ने कहा कि यह मैच अंत तक गया और हमने वे चीजें करने की कोशिश कीं जो हम करना चाहते थे। कोहली ने कहा, 'हमें एक करीबी जीत मिली और मैदान पर इस तरह की छोटी चीजों पर हम असल में ध्यान देना चाहते हैं।' सुपर ओवर में विराट और एबी डि विलियर्स बल्लेबाजी करने उतरे। इस पर कप्तान ने कहा कि हमने विचार किया कि इन परिस्थितियों में ऐसे कौन से बल्लेबाज होंगे जो दौड़कर दो रन ले सकते हैं और इसी वजह से मैं और एबी मैदान पर उतरे। यह मैदान पर उतरकर जिम्मेदारी लेने की बात थी।' बैंगलोर की टीम हालांकि यह मुकाबला जीत गई लेकिन उसके कुछ कैच टपकाए। इस बात को कोहली ने भी माना कि टीम की फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमें फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है। अगर हमने मौकों का फायदा उठाया होता तो यह मैच इतना करीब नहीं पहुंचता।' बैंगलोर की टीम ने एडम जंपा के ही एक ओवर में पोलार्ड के दो कैच छोड़े थे। सैनी के सुपर ओवर की तारीफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सुपर ओवर फेंकने की जिम्मेदारी युवा नवदीप सैनी को दी गई। इस पर कोहली ने कहा कि हार्दिक (पंड्या) और पोलार्ड के सामने सैनी ने शानदार ओवर फेंका। मुझे लगता है कि बड़ी बाउंड्री ने उन्हें यॉर्कर फेंकने का विश्वास दिया, चूंकि उनके पास रफ्तार है और वह वाइड यॉर्कर भी अच्छी फेंकी। मुझे लगता है कि हमने दो अंक हासिल करने के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टूर्नमेंट की इस शुरुआत में दो अंक हासिल करना काफी अहम है।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/33bgLA8
Comments
Post a Comment